Uncategorized

ग्राम अरसीपाली में जन चौपाल लगातार कोतरारोड़ पुलिस ने ग्रामीणों को किया जागरूक…. प्रशिक्षु आईपीएस उदित पुष्कर ने गांव में अवैध शराब बिक्री, जुआ-सट्टा की सूचना देने ग्रामीणों को किये प्रेरित, बताये पुलिस सभी गैरकानूनी कार्यों पर निगाह रखी है….

*रायगढ़* । जिले के ग्राम अरसीपाली में प्रशिक्षु आईपीएस उदित पुष्कर के नेतृत्व में थाना कोतरारोड़ की टीम द्वारा “पुलिस जन चौपाल” लगाकर ग्रामीणों को अपराधों के प्रति सजग किया गया । श्री उदित पुष्कर द्वारा अरसीपाली के रहवासियों को समझाइश देते हुए कहा गया कि गांव में छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा विवाद न करें। ज्यादातर झगड़ा विवाद का कारण शराब, जुआ जैसी समाजिक बुराईयां है, पुलिस ऐसी गतिविधियों पर निगाह रखे हुये है फिर भी गांव में अवैध शराब जुआ-सट्टा की सूचना तत्काल थाने को देवें जिससे ऐसे व्यक्तियों कार्रवाई की जा सकें । उन्होंने उपस्थित लोगों को साइबर खतरों की जानकारी देते हुये अनजान नंबर या अनजान एप के काल रिसीव नहीं करने तथा अंजान व्यक्तियों को OTP और निजी जानकारी शेयर करने से बचने कहा गया करें। उन्होंने जागरूकता ही साइबर ठगी से बचने का सबसे बड़ा उपाय है बताया गया ।

जन चौपाल में थाना कोतरारोड़ के उप निरीक्षक नंद लाल पैंकरा द्वारा ग्रामीणों को महिला एवं बच्चों से संबंधी अपराधों की जानकारी दिया गया तथा ऐसे अपराधों में पुलिस द्वरा त्वरित कार्यवाही करने एवं पीडित को प्राप्त होने वाली राहत राशि, विधिक सहायता के संबंध में जानकारी दिया गया । उन्होंने ग्रामीणों को पुलिस सहायता के लिये पुलिस अधिकारियों के नंबर एवं डायल-112 के बारे में बताया गया । चौपाल में गांव के पंच, सरपंच, जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी कोतरारोड़ श्री उदित पुष्कर, एसआई नंद लाल पैंकरा, हेड कांस्टेबल करूणेश राय, कांस्टेबल संजीव पटेल और मनोज जोल्हे उपस्थित थे ।

     

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING