Uncategorized

अच्छे दिन का झूठा वादा कर गुमराह करने वाली केंद्र सरकार के नाकामी के 9 वर्षों में देश हुआ बेहाल -अनिल शुक्ला


रायगढ़ ।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जुमलों के दम पर सत्ता में आई मोदी सरकार ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया बस यूं टर्न और तारीख पर तारीख ही देते रहे। अनिल शुक्ला ने केंद्र की मोदी सरकार को उन वादों की याद दिलाई जिन वादों को कर आज से 9 साल पहले भाजपा सत्ता में आई थी। अनिल शुक्ला ने बताया• 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा• 2022 तक सबको घर देने का वादा• कालाधन लाकर 15 लाख देने का वादा• हर साल 2 करोड़ नौकरी का वादाये तो बानगी भर है… इनके जुमले गिनने बैठें तो गिनते हुए कई दिन बीत

जाएं।”अनिल शुक्ला ने कहा, “पीएम मोदी जी ने अपने वादे तो पूरे नहीं किए, इसके उलट अपनी नासमझी से देश को आफत में डाल दिया। नोटबंदी ने अर्थव्यवस्था चौपट कर दी, बैंक की लाइनों में लोगों की मौत हुई। कौन भूल सकता है उस भयावह मंजर को। गब्बर सिंह टैक्स (GST) से व्यापारी तबाह हैं। आए दिन इसका विरोध होता है, लेकिन सुनने वाला मोर को दाने देने में व्यस्त रहे तो लोग क्या करें।”शुक्ला  ने आगे लिखा, “अग्निवीर के फैसले ने युवाओं के सपनों को कुचल दिया। जब वो विरोध में उतरे तो उन्हें धमकाया गया कि उनका भविष्य चौपट कर दिया जाएगा। हां.. धमकाया गया। मोदी सरकार

जनता को डराकर-धमकाकर, सत्ता को खरीदकर, मित्र को सब बेचकर… मौज करने के फार्मूले पर चल रही है। कोई आवाज़ उठाए तो अहंकार में डूबी ये सरकार ने फार्मूला बना लिया है कि उसे दबा दो, कुचल दो, जेल में ठूंस दो, बुलडोजर चला दो। ED, CBI का डर दिखाओ। कहीं सरकार न बने तो पैसे के दम पर सत्ता खरीद लो और लोकतंत्र की हत्या कर दो।”अनिल शुक्ला ने आगे कहा, “देश के पोर्ट, एयरपोर्ट, बड़े प्रोजेक्ट ‘मित्र’ को बेच दो… और आराम से ‘मित्र काल’ में महंगा मशरूम खाते रहो, फोटो खिंचाते रहो। इस सरकार में  गोद मे बैठी मीडिया का रोल भी अहम है। सुबह से शाम तक प्रोपेगेंडा चलता है। महामानव की फर्जी छवि गढ़ी जाती है और आखिर में महामानव ‘लाल शर्ट’ पहनकर चीन को रिझाते देखे जाते हैं।”  शुक्ला ने चीन का मुद्दा उठाते हुए कहा, “याद ही होगा… चीन को लाल आंख

दिखाने की बात हुई थी। आखिर में मामला लाल शर्ट तक पहुंच गया। आज चीन हमारी जमीन पर हमें ही पेट्रोलिंग से रोक रहा है। हमारे जांबाज जवानों ने इसके लिए शहादत भी दी और आखिर में ‘महामानव’ लाल शर्ट पहनकर चीन को रिझाने में लग गए। ये है इनकी कायरता। इनकी नाकामी की बातें बहुत हैं, इतनी की कई किताबें लिख दी जाए लेकिन तब भी बहुत सी बातें छूट जाएंगी।”रायगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ये ‘नाकामी के 9 साल’ हैं। अब जनता इनसे ऊब चुकी है। कर्नाटक का चुनाव इसका सबूत है, जहां जनता ने सीधे तौर  पर  महंगाई बढ़ाने डीजल पेट्रोल की कीमत आसमान पर पहुंचाने गृहणियों द्वारा उपयोग की जाने वाली रसोई गैस की कीमत अत्यधिक बढ़ाने पर PM मोदी और उनकी भ्रष्ट सरकार को नकार दिया। ये असंतोष की लहर दक्षिण से चली है जो पूरे देश को ख़ुद में समेट लेगी। जनता इंतजार में है और  अब 2023 के 5 राज्यों के चुनाव व 2024 को होने वाले  लोकसभा चुनाव में इनको इन की वादाखिलाफी पर करारा जवाब देने के लिए तैयार बैठी है।”

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING