
रायगढ़।
छत्तीसगढ़ कीर्तन महासम्मेलन के संयोजक तथा जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ ग्रामीण के कोषाध्यक्ष और रायगढ़ क्षेत्र के लोकप्रिय समाजसेवी शंकरलाल अग्रवाल द्वारा सामाजिक संस्कृति और ग्रामीण परिवेश को प्रोत्साहित करने के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम अगले पड़ाव की तैयारी पुसौर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बारडोली में किया जा रहा है।

कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के युवा स्थानीय ग्रामीण और कार्यकर्ता इस कदर उत्साहित है कि वे स्वतः कार्यक्रम की तैयारी में जुट गए हैं। शंकर लाल के कार्य शैली और कीर्तन कला कलाकारों के लिए चलाए जा रहे मुहिम से प्रभावित युवा विकास प्रधान, रामेश्वर बारिक ,नरेश गुप्ता, सत्येंद्र गुप्ता ,भूषण नायक, प्रताप भोय पुरुषोत्तम बारिक, आकाश सिदार, सुशांत राणा, विमल प्रधान, लक्ष्मी गुप्ता, सहित अन्य युवा कार्यकर्ता गांव गांव जाकर रायगढ़ के शंकरलाल अग्रवाल के संयोजन में संचालित होने वाले कीर्तन सम्मेलन का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। वही कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कलाकारों को निमंत्रण देने के लिए बाराडोली क्षेत्र के लेकरू नायक, बाबूलाल सिदार, हरिप्रसाद ,दिलीप बारिक, जय लाल गुप्ता, भारत बारिक ,पांडव प्रधान सहित और भी क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने निमंत्रण का बीड़ा उठाया है। इसी प्रकार 13 मई शनिवार को शुरू होने वाले कीर्तन महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर समूचा गांव वह आसपास के सैकड़ों लोग एकजुट होकर काम कर रहे हैं।

आयोजन की तैयारी में जुटे सभी ग्रामीणों के प्रति शंकरलाल अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया है। शंकरलाल ने कहा यह कार्यक्रम हमारे सनातन संस्कृति और ग्रामीण प्रवेश को प्रोत्साहित करने का है यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से ग्रामीणों का ही कार्यक्रम है। कार्यक्रम को लेकर जिस प्रकार लोगों में उत्साह है उसे ऐसा लगता है कि हम जिस उद्देश्य के साथ यह कार्यक्रम कर रहे हैं वह जल्द ही पूरा हो जाएगा साथ ही शंकरलाल अग्रवाल ने 13 और 14 मई को आयोजित दो दिवसीय कीर्तन महासम्मेलन में अधिक से अधिक कीर्तन कलाकार और क्षेत्र के लोगों की उपस्थिति दे कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

इन पंचायतों में हो चुका सम्मेलन
समाजिक संस्कृति एवं ग्रामीण परिवेश को प्रोत्साहित करने की मुहिम के तहत शंकर लाल अग्रवाल के द्वारा रायगढ़ विधानसभा के पूर्वांचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुकुर्दा में 16 फरवरी को और 5 मार्च को पुसौर के ग्राम पंचायत केसला तथा 13 अप्रैल को ग्राम पंचायत तरडा में कीर्तन महासम्मेलन का आयोजन हो चुका है इन तीन सम्मेलनों में क्षेत्र के लगभग 65 कीर्तन मंडली के 1050 कीर्तन कलाकार और लगभग लगभग 15 हजार से भी अधिक ग्रामीण शामिल हो चुके हैं वहीं चौथे सम्मेलन में 30 कीर्तन मंडलियों को शामिल किए जाने की तैयारी चल रही है।

नाम यज्ञ के साथ भंडारे की भी व्यवस्था
कीर्तन महासम्मेलन में अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ के साथ- साथ कीर्तन कलाकारों के लिए प्रथम दिवस भंडारे की व्यवस्था की गई है। वही सम्मेलन के दिन 14 मई रविवार को कार्यक्रम में आने वाले सभी कीर्तन दल तथा आम सभा में आने वाले जनमानस एवं श्रद्धालुओं के लिए आयोजक समिति द्वारा भंडारे की व्यवस्था की गई है। वही भीषण गर्मी को देखते हुए शीतल पेयजल की व्यवस्था भी आयोजकों के द्वारा किया जा रहा है।

