
रायगढ़…रेल्वे पार्किंग के बाहर खड़ी गाड़ियों से जबरन वसूली किए जाने की दर्जनों शिकायत के बाद भी अब तक रेल प्रशासन की ओर से पार्किंग ठेकेदार के विरुद्ध ठोस कार्यवाही नहीं की गई है।रेल्वे के इसी सुस्त रवैए की वजह से पार्किंग ठेकेदार के हौसले पूरी बुलंदी पर है।और इसी बात का खामियाजा रायगढ़ शहर की जनता भुगत रही है।
बीते एक डेढ़ माह से मीडिया में लगातार खबरें प्रकाशित हो रही है की रेल्वे पार्किंग के ठेकेदार के द्वारा पार्किंग एरिया के बाहर खड़ी गाड़ियों से भी जबरन अवैध वसूली की जा रही है।गाड़ी मालिकों द्वारा जब ठेकेदार की इस बेजा हरकत का विरोध किया जाता है तो ठेकेदार के करिंदो द्वारा विरोध करने वालों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है।बता दें की रेल्वे ठेकेदार की इस हरकत की दर्जनों शिकायत एक माह में रेल प्रशासन में की जा

चुकी है।आज का ताजा मामला भी रेल प्रशासन तक लिखित में जा चुका है।आज दोपहर शहर के एक अधिवक्ता आरएमएस कार्यालय डाक पोस्ट करने गए हुए थे।तभी पार्किंग ठेकेदार के आदमी ने उनसे पार्किंग शुल्क की मांग की,अधिवक्ता के द्वारा विरोध किए जाने पर ठेकेदार के करिंदे ने उनके साथ बदसलूकी भी किया।यहां उल्लेखनीय है की आरएमएस कार्यालय के बाहर किसी भी प्रकार का शुल्क पार्किंग के नाम पर नही लिया जाना है।किंतु ठेकेदार द्वारा वहां आदमी लगाकर रोजाना हजारों रुपए की अवैध वसूली करवाया जा रहा है।
बहरहाल पूरे मामले की जानकारी अधिवक्ता ने लिखित में रेल प्रशासन को दे दिया है।और ठेकेदार के विरुद्ध ठोस कार्यवाही किए जाने की मांग भी उन्होंने किया है।





