
डॉ. आर. एल. हॉस्पिटल एव इन्फेर्टिलिटी सेंटर एव पटेल फार्मेसी महापल्ली के संयुक्त तत्वाधान मे निःसंतान दम्पतियों के लिए निःशुल्क जाँच एव परामर्श का आयोजन 16 नवंबर रविवार को पटेल फार्मेसी शंकर प्लाजा हाई स्कूल के सामने महापल्ली मे किया जा रहा है l जिसमे आई. वी. एफ. विशेषज्ञ डॉ प्रिया अग्रवाल निःशुल्क जाँच एव परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगी l …..रायगढ़ का सर्वप्रथम टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर. डॉ आर. एल. हॉस्पिटल एव टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर की स्थापना का मुख्य उदेश्य ही निःसंतान दम्पतियों को एक छत के निचे समुचित सुविधाएं प्रदान करना है l जिससे निःसंतान दम्पतियों को अत्याधुनिक एंव विश्वस्तरीय मशीनो एंव तकनीक द्वारा माता पिता बनने का सुख प्राप्त हो सके lप्रत्येक दम्पति का शारीरिक सरचना एंव समस्या एक दूसरे से भिन्न होता है l प्रत्येक दम्पति को उनकी समस्याओ के अनुरूप ईलाज प्रदान करना व उन्नत तकनीक एंव मेडिसिन का विवेकपूर्ण इस्तेमाल कर उन्हें संतान की प्राप्ति कराना ही मुख्य उद्देश्य है l

……………..इस सम्बन्ध मे डॉ प्रिया ने बताया की जब प्राकृतिक रूप से महिला गर्भावस्था के चक्र तक नहीं पहुँचता है तो उसे बाँझपन कहते है l महिला माँ बन पाए इसके लिए बाँझपन के कारणों का उचित निदान करना होता है l और सहायक प्रजनन तकनिको के मदद से गर्भ ठहराने की कोशिश की जाती है l डॉ प्रिया ने यह भी बताया की निःसंतान दम्पति शिविर का उद्देश्य निःसंतान दम्पतियों के भावनात्मक पहलु एंव निजता का विशेष ध्यान रखते हुए उन्हें निःसंतानता के लिए जागरूकता भी लाना है l ताकि समय पूर्व उनका ईलाज हो सके डॉ. आर. हॉस्पिटला एंव आई. वी. एफ. सेंटर ऐसे निःशुल्क निःसंतान दम्पति शिविर का आयोजन करते रहता है l…. ……. डॉ. प्रिया ने यह भी बताया की पिछले 21 वर्षो से आई. वी. एफ. सेंटर अपनी बेहतरीन आई. वी. एफ. पद्धति निदान एंव सुविधा के लिए जाना जाता है l यहाँ आई. वी. एफ. का सफलता दर करीब 80 से 85 प्रतिशत है वही उन्होंने यह भी बताया की महापल्ली एव व उसके आसपास के लोगो के लिए यह निःसंतान दम्पति शिविर मे आकर जाँच कराने का सुनहरा अवसर है l प्रबंधन की मिली जानकारी के अनुसार ओ पी डी मे निःशुल्क वीर्य जाँच किया जायेगा l पंजीयन हेतु अस्पताल के मोबाइल न. 9399110946एंव 7898845655 पर पंजीयन कराया जा सकता है l





