Uncategorized

विधायक प्रकाश नायक ने जयंति पर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर को दी श्रद्धांजलि . संविधान निर्माता भारतरत्न भीमराव अंबेडकर को नेहरू युवा केंद्र एवं एनएनएस परिवार ने किया याद …


रायगढ़:- संविधान निर्माता भारतरत्न, समता, बंधुता, एकता, भाईचारा के संवाहक बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल शुक्रवार को नेहरू युवा केंद्र, राष्ट्रीय सेवा योजना, यूनिसेफ के पदाधिकारियों तथा वॉलिंटियर्स द्वारा रायगढ़ कलेक्टोरेट के पास अम्बेडकर चौक में एकत्रित होकर वहाँ स्वच्छता अभियान चलाने के साथ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर पुष्पमाला चढ़ाते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर भारत के संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक रूप से पाठ किया गया तथा भारतीय संविधान में उल्लेखित नियमों व प्रावधानों के अनुसार स्वयं को अनुशासित करते हुए देश के लिए समर्पित रहने का संकल्प भी लिया गया। उपस्थित वॉलिंटियर्स द्वारा भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर अमर रहे ..! भारतीय संविधान जिंदाबाद ..! के नारों से अंबेडकर को याद करते हुए उनके अवदानों को नमन वंदन किया गया। बाबा साहेब भीमराव

अम्बेडकर के जयंती कार्यक्रम पर रायगढ़ के सुख्यात कलाविद मनोज श्रीवास्तव, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी चंद्रभूषण चौबे, यूनिसेफ के जिला कोऑर्डिनेटर दिव्या राजपूत एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं एवं अन्य सामाजिक संगठन के पदाधिकारी व सदस्यों की भी वृहद उपस्थिति रही ।
∆ इन स्वयं सेवकों की रही कार्यक्रम में भागीदारी ..
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक


सुशांत पटनायक, नवीन कुमार दुबे, नीरज सहिस, नंदकिशोर दुबे, मिलन प्रधान, खुशबू साहू, प्रतीक प्रधान,अंजली सोनी,पूजा यादव, प्रीती सिदार,चांद चौहान, नेहा चौहान, खेमलता यादव,ज्योति सिदार, चांदनी पटेल,चांद पटेल,सरोज सिदार,वेदिका सिदार, वर्षा सिदार,अंजु पटेल, हेमलता पटेल, सहोद्रा सारथी, लिशा निर्मलकर,चांदनी चक्रधारी,मोनिका साहू, दीपिका चक्रधारी,आलेख प्रधान,शिवांका सहानी की उपस्थिति रही ।

∆ विधायक प्रकाश नायक भी पहुंचे श्रध्दांजलि देने ..
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती अवसर पर रायगढ़ के विधायक प्रकाश नायक शाखा यादव, विकास ठेठवार, मिंटू मसीद, मदन महंत, उपेन्द्र सिंह, भरत तिवारी, प्रदीप मिश्रा, नारायण घोरे, महिला नेत्री रिंकी, संयुक्ता सिंह, संगीता गुप्ता के साथ स्थानीय कांग्रेसी नेताओं को लेकर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु पहुंचे। विधायक प्रकाश नायक ने भीमराव अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए उनके बताए पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। छात्र-छात्राओं के आग्रह पर विधायक प्रकाश नायक ने उनके साथ सेल्फी लेकर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन भी किया ।

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING