Uncategorized

आनंद को पद्म श्री शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय अध्यापको के लिए प्रेरणादाई :- ओपी चौधरी

रायगढ़ :- सुपर-30 के संस्थापक आनंद को पद्म श्री मिलने पर ओपी ने ट्वीट कर बधाई दी।ओपी ने लिखा मेरे बड़े भाई जैसे आनंद को ‘पद्मश्री’ पुरस्कार से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई । भाजपा नेता ने कहा समाज के वंचित व सामान्य विद्यार्थियों की शिक्षा व उत्कर्ष के लिए आनंद जी का समर्पण अनुकरणीय व बेमिशाल है। इस सम्मान को ओपी ने शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय सभी अध्यापक समुदाय के लिए प्रेरणा दाई बताया l विदित हो कि 2002 में आनंद कुमार ने राज्य के गरीब घरों में पलने-बढ़ने वाले मेधावी बच्चों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आइआइटी में नामांकन के लिए सुपर-30 की स्थापना की थी। 2018 तक लगभग 500 छात्र आइआइटी एनआइटी तथा अन्य प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों में सुपर-30 से पढ़ाई कर नामांकन कराने में आनंद सफल हुए।

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING