
रायगढ़…कोतवाली पुलिस ने जूटमिल क्षेत्र कैदीमुड़ा निवासी तथाकथित भाजयुमो नेता अविनाश चौहान को नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मुआमले में गिरफ़्तार किया है।बताया जा रहा है की आरोपित को कोतवाली थाने में रखा गया है।पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही की है।और भी संगीन धाराएं विवेचना के बाद जोड़े जाने की बात पुलिस द्वारा कही जा रही है। टीआई शनिप रात्रे ने घटना की पुष्टि करते हुए कार्यवाही किए जाने की बात कही है। बता दें की अभी कुछ माह पहले भी अविनाश चौहान के खिलाफ़ कोतवाली थाने में एक अपराध दर्ज किया गया था।
उल्लेखनीय है कि आरोपी भाजयुमो नेता अविनाश चौहान को जिला भाजपा के एक आला नेता का विशेष कृपापात्र माना जाता हैं ऐसे में इस संवेदनशील मामले के सामने आने के बाद जिला भाजपा की भी फजीहत हो सकती हैं।





