Uncategorized

डकैती की योजना बनाकर व्यवसायी के घर घुसे 5 बदमाश,गिरफ्तार आरोपियों में एक विधि के साथ संघर्षरत बालक, आरोपियों से टंगिया, रॉड और मोटर सायकल जप्त….. हथियार समेत 4 आरोपी #छाल पुलिस की गिरफ्त में….. घटना के बाद हाटी जंगल में छिपे आरोपियों को रात में ही धर दबोची पुलिस टीम…..

*रायगढ़* । कल 13 फरवरी की रात्रि 01.00 बजे थाना थाना अंतर्गत ग्राम हाटी में रहने वाले फर्निचर कारोबारी प्रदीप अग्रवाल (54 वर्ष) के घर डकैती की प्रयोजन से धारदार हथियार के साथ 5 बदमाश घुस गए और घर में मौजूद वृद्ध महिला (प्रदीप अग्रवाल की मां) के ऊपर लूट के इरादे से जानलेवा हमला किए । अपनी मां की आवाज सुनकर प्रदीप अग्रवाल दूसरे कमरे से बाहर निकल कर आये जिस पर भी अज्ञात हमलावरों द्वारा लाठी, डंडा से हमला किया गया । एकाएक घर के लोग के जाग जाने से अज्ञात हथियारबंध डकैत घटना को अंजाम देने में असफल रहे और भाग खड़े हुए । घटना की सूचना प्रदीप अग्रवाल द्वारा डायल 112 और थाना छाल को दिया गया ।

गंभीर वारदात की सूचना थाना प्रभारी छाल उपनिरीक्षक बी.एस. डहरिया द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रागढ़ एवं एसडीओपी खरसिया को दिया गया। तत्काल एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा एसडीओपी खरसिया निमिषा पांडे को क्षेत्र में नाकेबंदी कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी का निर्देश दिया गया । एसडीओपी खरसिया के नेतृत्व में देर रात आरोपियों के हुलिए की जानकारी पीड़ितों से लेकर रात में ही डायल 112 और छाल पुलिस की अलग-अलग टीमें हाटी जंगल और आसपास क्षेत्र में अज्ञात डकैतों की पतासाजी में जुट गई । शीघ्र ही हाटी जंगल में छिपे 4 बदमाशों को पुलिस टीम हिरासत में ली जिसमें एक विधि के साथ संघर्षरत बालक तथा 3 युवक है । पूछताछ में अपचारी बालक के साथ पकड़े गये 4 आरोपी युवक अपना नाम संजीत सारथी, रथ लाल चौहान, संजीव कुमार राठिया बताए कि अपचारी बालक थाना छाल क्षेत्र का है और सभी युवक एक ही गांव के हैं, एक इनका एक साथी जो घटना में शामिल था, वह भाग गया है । लूटपाट के इरादे से योजना बनाकर अपने गांव से मोटर सायकल पर हाटी आना बताये । आरोपी रतन लाल चौहान से एक लोहे का टंगिया, आरोपी संजीव कुमार राठिया से एक लोहे का रॉड तथा आरोपी संजीत सारथी से बिना नंबर एच.एफ. डीलक्स मोटरसाइकिल जप्त किया गया है । फरार आरोपी की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है । एसडीओपी खरसिया निमिषा पांडे के नेतृत्व में संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी छाल उपनिरीक्षक बी.एस. डहरिया, प्रधान आरक्षक छविलाल पटेल, दादू सिंह सिदार, आरक्षक गोविंद बनर्जी, हरेंद्र पाल सिंह जगत एवं डॉयल 112 की टीम विशेष भूमिका रही है ।

गिरफ्तार आरोपी

(1) संजीत सारथी पिता रंगलाल सारथी उम्र 25 साल,
(2) रथ लाल चौहान पिता उजीत राम चौहान 25 साल,
(3) संजू कुमार राठिया पिता स्वर्गीय बलदेव सिंह राठिया 24 साल तीनों निवासी ग्राम चांपा चचिया थाना करतला जिला रायगढ़
(4) एक विधि के साथ संघर्षरत बालक

                        

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING