
रायगढ़ :- राधे श्याम रूप चंद मदन गोपाल लेंध्रा की माता राम बाई का आज रायपुर में दुखद निधन हो गया है वे बजरंग लेंध्रा एवम सुनील लेंध्रा की दादी थी।101 वर्षीय राम बाई के दुखद निधन की जानकारी से समाज मे शोक व्याप्त है। उनकी अंतिम यात्रा आज शाम 5 बजे रायपुर स्थित अवंती विहार से मारवाड़ी शमशान घाट के लिए रवाना होगी

