
रायगढ़ :-गौशाला रोड स्थित डॉ आर .एल.हॉस्पिटल में मरीजों की जाँच एवं परामर्श के लिए लिवर रोग विशेषज्ञ 12 दिसंबर को रायगढ़ आएंगे l डॉक्टर अय्यर यहाँ दोपहर 12 बजे से शाम 3 बजे तक उपलब्ध रहेंगे इस दौरान वे पंजीकृत मरीजों का जाँच व इलाज करेंगे डॉ आर .एल.हॉस्पिटल में इसके लिए पूरी तैयारी की गयी है। अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार डॉ. अरुण अय्यर पित्त की थैली,पित्त की नलिका के कैंसर की जाँच,लिवर सम्बंधित सभी बीमारिया एंव लिवर

कैंसर की जाँच, लिवर ट्रांसप्लांट सम्बंधित सलाह पेंक्रियास सम्बंधित सभी बीमारिआँ,मोटापे सम्बंधित बीमारिआं,अमाषय एंव पाचन सम्बंधित बीमारियां,एडोस्कोपी द्वारा आहार तंत्र,पाचन तंत्र एंव आंतो की जाँच,खुनी उल्टी एंव दस्त की जाँच फूली हुई नशों को बांधना l सम्बंधित बिमारियों का जाँच एंव उपचार करेंगे lइसके लिए अस्पताल के मो नb 9179618171 में अग्रिम पंजीयन किया जावेगा असुविधाh के बचने के लिएz अग्रिम पंजीयन करने की अस्पताल ने अपील की है।

