Uncategorized

तत्काल गिरफ्तार हों अडानी कंपनी के गुर्गे और जिम्मेदार अधिकारी: प्रेस क्लब….रायगढ़ प्रेस क्लब ने किया अडानी कंपनी का बहिष्कार….एसपी से मिला प्रेस क्लब, उचित कार्रवाई का एसपी ने दिया आश्वासन

रायगढ़/अडानी कंपनी और रायगढ़ के पत्रकार अब आमने-सामने हैं। कंपनी के मनमानी रवैया और उनकी गुंडागर्दी के खिलाफ शुक्रवार को पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। पत्रकारों से बदसुलूकी करने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने वाले अडानी के गुर्गों और उनके जिम्मेदार अधिकारियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई। इस पर पुलिस अधीक्षक ने शीघ्र उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब जाकर पत्रकार लौटे। वहीं पत्रकारों ने यह भी निर्णय लिया कि अब से अडानी कंपनी का रायगढ़ के स्थानीय पत्रकार बहिष्कार करेंगे।

शुक्रवार शाम को प्रेस क्लब अध्यक्ष हेमंत थवाईत की अगुवाई में 80 से अधिक पत्रकार पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल से मिलने पहुंचे। जहां उन्होंने एसपी को बताया कि 6 अगस्त बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में महाजेनको कंपनी का पोस्टर लिए कुछ ग्रामीण गारे पेलमा में खदान शुरू करने के समर्थन में रायगढ़ कलेक्टर से मिलने आए थे। कलेक्टर से चर्चा उपरांत जब वे मीडिया से बातचीत कर रहे थे इसी दौरान कुछ पत्रकार साथियों ने उनसे उनके विस्थापन के बारे में पूछा तो वे जवाब नहीं दे पाए। तभी उनके साथ वहां मौजूद कुछ दलालनुमा लोग जो खुद को अदानी कंपनी का कर्मचारी बता रहे थे उन्होंने पत्रकारों के साथ बदतमीजी शुरू की। धैर्य रखते हुए पत्रकारों ने जब उनसे विस्थापन, फर्जी ग्रामसभा कर अनुमति के आरोप पर सवाल पूछा कि वह किस प्रयोजन से आए हैं तो उन्होंने पत्रकारों को गुंडा कहा और पत्रकारों को जान से मारने की धमकी तक दे डाली। इस पूरे वारदात की वीडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है। मौके पर मौजूद पुलिस बल के द्वारा मामले को शांत कराया गया हम पत्रकार लौट ही रहे थे कि फिर अदानी कंपनी के गुर्गों ने पत्रकारों को धमकी दी। जिसके बाद पत्रकारों ने इसकी लिखित शिकायत चक्रधर नगर थाने में की है। शिकायत के बाद भी अदानी कंपनी के गुर्गों द्वारा पत्रकारों को फोन करके राजीनामा और विभिन्न प्रकार के दबाव बना रहे हैं।
पत्रकारों ने एसपी से अनुरोध किया कि ग्रामीणों के भेष में आए अदानी कंपनी के एजेंट और कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी जो ग्रामीणों को भड़का कर पत्रकारों के विरुद्ध उकसा रहे थे, उनकी शिनाख्ती करते हुए तत्काल गिरफ्तारी करें व कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाने की बात कही।

एसपी पटेल ने इत्मीनान से सभी की बातों को सुना और यथाशीघ्र उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

पत्रकारों ने किया अडानी कंपनी का बहिष्कार

एसपी कार्यालय के बाहर सभी पत्रकारों ने एकमत यह निर्णय लिया कि अब से सभी स्थानीय पत्रकार अडानी कंपनी का बहिष्कार करेंगे। सभी अडानी कंपनी द्वारा दिए जाने वाले विज्ञापनों का बहिष्कार करेंगे और उनकी किसी भी खबर को अपने मीडिया में स्थान नहीं देंगे। पत्रकारों में इस बात का भी रोष है कि घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी अडानी कंपनी के गुर्गों के हौसले मस्त है और अडानी प्रबंधन घमंड में चूर है।
रायगढ़ प्रेस क्लब अध्यक्ष हेमंत थवाईत ने कहा कि अडानी कंपनी के गुर्गे और स्थानीय प्रबंधन पर जब तक कार्रवाई नहीं होती रायगढ़ के स्थानीय पत्रकार और रायगढ़ प्रेस क्लब उनका बहिष्कार करेगा।

कलेक्टर एसपी से मिले तमनार के ग्रामीण

घटना के दूसरे दिन भी तमनार के 9 गांव के प्रतिनिधि शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचे और पहले कलेक्टर और फिर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। ग्रामीणों से उन्हें यह बताया कि जिस ग्राम सभा के आधार पर अदानी कंपनी गारे पेलमा में खदान खोलने के लिए जंगलों को काट रही है वह सभा पूरी तरह से फर्जी है। ग्रामीणों के साथ वे लोग भी आए हुए लोग भी थे जिनके नाम से फर्जी ग्राम सभा हुई थी और उन्होंने एक शपथ पत्र भी साथ लाया था जिसमें लिखा था कि उनके नाम से कूटरचित दस्तावेज बनाकर ग्राम सभा की गई जिसे तुरंत निरस्त किया जाए। ग्रामीणों ने आगे यह भी बताया कि 6 अगस्त को कलेक्टर कार्यालय के बाहर जो लोग पत्रकारों से उलझ रहे थे उन्हें गुंडा कहा और जान से मारने की धमकी दे रहे थे वे हमारे किसी के गांव से नहीं है। ये सभी अडानी कंपनी के दलाल और गुंडे है जो ग्रामीणों की आड़ में पूरे गांवों को बदनाम कर रहे हैं। किसी का घर उजड़ रहा है तो किसी का खेत और कोई कैसे इसे उजड़ने देगा। जो समर्थन में आए थे हमारा मजाक बना रहे हैं। कलेक्टर और एसपी के आश्वास के बाद ग्रामीण लौट गए।

एसपी को ज्ञापन सौंपने के दौरान ये रहे मौजूद

प्रेस क्लब की ओर से पुलिस अधीक्षक से मिलने और ज्ञापन सौंपने में सचिव नवीन शर्मा समेत अनिल पाण्डेय, नरेश शर्मा, दिनेश मिश्रा, अनिल रतेरिया, युवराज सिंह आजाद, सुनील नामदेव, राजेश जैन, विवेक श्रीवास्तव, आलोक पाण्डेय, शेषचरण गुप्ता, हरेराम तिवारी, संजय बोहिदार, अनिल आहूजा, पुनीराम रजक, महादेव पणिहारी, हरिशंकर गौराहा, विनय पाण्डेय, मोहसिन खान, शमशाद अहमद, अभिषेक उपाध्याय, अविनाश पाठक, अमित पाण्डेय, अखिलेश पुरोहित, अमित गुप्ता, अमित शर्मा, अरूण डनसेना, अर्चना लाल, अश्विनी मालाकार, बाबा पटवा, चितरंजन सिंह, विकास पाण्डेय, गौतम अग्रवाल, कृष्णा मिश्रा, महेश शर्मा, मंजूल दीक्षित, नंदकुमार पटेल, नवरतन शर्मा, नितिन सिन्हा, आशीष शर्मा, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, भूपेंद्र सिंह चौहान, हेमसागर श्रीवास, जितेंद्र मेहर, ज्योति ठाकुर, मनीष सिंह, नरेंद्र चौबे, मनीष अग्रवाल, नीरज तिवारी,पंकज तिवारी, प्रकाश थवाईत, प्रशांत तिवारी, राजा खान, रमेश अग्रवाल, संतोष पुरुषवानी, दीपक शोभवानी, साकेत पाण्डेय, संदीप बेरीवाल, संतोष साव, संतोष मेहर, संजय सहनी, सत्यजीत घोष, सुरजीत कौर, सुशील पाण्डेय, सिमरन पनगरे, सुरेंद्र चौहान, विजय मौर्या, विजयंत खेडुलकर, विपिन मिश्रा, यशवंत खेडुलकर, परमेश्वर साहू, प्रेम मौर्या, भीमसेन तिवारी, चूढामणि साहू, संदीप सिंह, संजय शर्मा, अनूप रतेरिया, संजय बेरीवाल, शेख ताजिम, श्रीपाल यादव, स्वतंत्र महंत, टिंकू देवांगन, उपेंद्र डनसेना, विकास जायसवाल, विपिन सवानी, विपिन राय, प्रवीण त्रिपाठी, रिवेश पोडवार, जीतू सोनी, अमर गुप्ता, हीरा मोटवानी, दुर्गा यादव , कैलाश आचार्य समेत कई पत्रकार मौजूद थे।

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING