
रायगढ़-:जिंदल स्टील प्लांट में आज शाम तकरीबन पांच बजे हादसा हो जाने से वहाँ कार्यरत एक मजदूर की मौत हो गई है।बताया जा रहा है की मृतक शिवरीनारायण निवासी उमेश कश्यप फिनिशिंग मिल एरिया में काम कर रहा था।तभी उसके उपर भारी भर कम हुड गिर गया। हुड गिरने के बाद वहाँ अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। बाद में श्रमिकों ने उसे जिंदल हस्पताल पहुंचाया।जहाँ चिकित्सकों ने प्रारंभिक जाँच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।

