
देखिये वीडियो
रायगढ़-:अल्प समय में ही क्षेत्र की चर्चित देवकी रामधारी फाउंडेशन ने तक़रीबन तीन हज़ार लोगों ने अपनी स्वेक्षा से नेत्र दान किया है।समाजसेवी दीपक डोरा अपनी टीम के साथ लगातार इस पुनीत काम मे लगे हुए हैं।

इसी कड़ी में पुसौर क्षेत्र के ग्राम ठेंगागुड़ी के भजमन दास ने भी कल देवकी रामधारी फाउंडेशन के दीपक डोरा से मुलाकात कर देहदान करने का फैसला लिया है।बता दें की भजमन दास के मन मे देहदान करने की इच्छा काफी दिनों से थी।कल भजमन दास ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर वहां अतिरिक्त कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें अपनी इच्छा से अवगत कराया,जिसपर उन्हें बताया गया की देवकी रामधारी फाउंडेशन के दीपक डोरा से मुलाकात कर देहदान की प्रक्रिया पूरी करें। तदुपरांत भजमन दास ने दीपक डोरा से मिलकर देहदान की प्रक्रिया को पूरा किया गया।





