
रायगढ़…करोड़ों का राशन घोटाला सामने आने के बाद भी,रायगढ़ में राशन की कालाबाजारी नहीं थम रही है।खाद्य विभाग की उदासीनता और पुलिस के सुस्त रवैये की वजह से रायगढ़ में एक कुख्यात चावल माफिया रोजाना लाखों के शासकीय चावल की कालाबाजारी लंबे अरसे से कर रहा है।
बता दें की उस कुख्यात चावल माफिया ने कबीर चौक के आगे ओडिशा रोड में अपने घर पर ही गोदाम बना रखा हैं।जहाँ रोजाना ऑटो और दो पहिया वाहनों के जरिये कई क्विंटल चावल (शासकीय चावल) लाया जाता है।और कुछ ही घण्टो के भीतर उस चावल को बाईपास में स्थित कतिपय राइस मिलों में उस चावल माफिया के द्वारा पहुंचा दिया जाता है।

उल्लेखनीय है की इस काले कारोबार के लिए इस चावल माफिया ने बकायदा टीम बना रखा है।जिसमें 15 से 20 युवक शामिल हैं।जो ऑटो और दो पहिया वाहन (एक्टिवा)में शासकीय राशन दुकानों से चावल लोड करके इसके ओडिशा रोड स्थित गोदाम में पहुंचाते हैं।रोज सुबह शहर के भीतर से ही चावल की तस्करी इनके द्वारा चालू हो जाती है।जो देर शाम तक चलती है।और चावल तस्करी का यह पूरा खेल जूटमिल थाना के सामने से ही खुलेआम खेला जा रहा है।न तो पुलिस इस ओर ध्यान दे रही है और न ही खाद्य विभाग इस काले कारोबार पर लगाम कस पा रहा है।अगर खाद्य विभाग और पुलिस इस चावल माफिया के गोदाम पर छापा मारकर इस गोदाम के आसपास स्थित राइस मिल के स्टॉक चेक कर ले तो सैकड़ों क्विंटल सरकारी चावल अवैध रूप से स्टॉक किया मिल जायेगा।
बहरहाल पुलिस और खाद्य विभाग की उदासीनता की वजह से चावल माफिया लाखों के चावल की काला बाजारी रोजाना कर रहा है।





