
रायगढ़- हाल ही में संपन्न हुए निगम उपचुनाव में मतदान के ठीक पहले वाली रात सीएसपी अभिनव उपाध्याय और कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल शुक्ला के बीच हुए गर्मागरम विवाद ने अब काफी तूल पकड़ लिया है।बता दें की चुनाव के दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी।विवाद के दौरान सीएसपी ने अनिल शुक्ला से कहा था की आप नशे में हैं।मुलाहीजा करवाकर कार्यवाही कर दूंगा।तो इसका जवाब देते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने भी कहा क्या उखाड़ लोगे मेरा।

बहरहाल दोनों के बीच हुए इस विवाद ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है।घटना के दो दिनों बाद विधायक प्रकाश नायक ने अपने समर्थकों के साथ एसपी कार्यालय का घेराव कर दिया और सीएसपी और चक्रधर चक्रधरनगर टीआई को निलंबित करने के लिए एसपी के नाम ज्ञापन सौंप दिया।अब इधर अनिल शुक्ला ने भी सीएसपी अभिनव उपाध्याय को अपने अधिवक्ता के हवाले से नोटिस भेजा है।अनिल शुक्ला ने सीएसपी पर दस लाख का मानहानि का दावा किया है।और उन्होंने मीडिया से कहा है की अगर सीएसपी उनसे मुआफ़ी मांग लेते हैं तो ठीक है अन्यथा वे कानूनी लड़ाई के लिए बाध्य रहेंगे।

