
रायगढ़। देश के सबसे प्रदूषित जिले में शामिल रायगढ़ में आए दिन नए उद्योगों के लिए जनसुनवाई आयोजित की जा रही है।लेकिन असलियत यह है की जिला बढ़ते उद्योगों की वजह से पूरी तरह से प्रदूषित हो चुका है। रायगढ़ के तमनार, घरघोड़ा, धरमजयगढ़ और लैलूंगा के बाद खरसिया भी इस जिले का सबसे प्रदूषित विधानसभा क्षेत्र होगा। जिले के जनप्रतिनिधियों के मौन रहने की वजह से उद्योगपतियों ने रायगढ़ जिले की जल, जंगल और जमीन पर कब्जा कर लिया है। प्रदूषित जिला का दर्जा मिलने के बाद भी रायगढ़ में उद्योगों का विस्तारीकरण बदस्तूर जारी है और यह सिलसिला कब थमेगा येकहा नहीं जा सकता।
खरसिया के कुनकुनी में मेसर्स सार स्टील एंड पावर लिमिटेड प्लांट लगने जा रहा है । जिसमें प्लांट की क्षमता आयरन ओर पेलेटाइजेशन प्लांट 900000 टीपीए, स्पंज आयरन 231000 टीपीए, एमएस बिलेट्स 2,04000 एमटीपीए, रोलिंग मिल की क्षमता 198000 टीपीए, कैपटिव पावर प्लांट 24 एमडब्ल्यू होगी।
मेसर्स सार स्टील एंड पावर लिमिटेड कुनकुनी आरओबी रेलवे स्टेशन खरसिया की स्थापना के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई 20 जनवरी 2023 समय प्रातः 11:00 परियोजना स्थल ग्राम कुनकुनी खरसिया में रखी गई है। इस परियोजना में खैरपाली, कुनकुनी, पामगढ़, नवागांव, बडे डूमरपाली, कुरु, रानी सागर, दर्रामुड़ा, चपले, रजघटा, बसनाझर आदि दर्जन गांव प्रदूषण की चपेट में आएंगे।
बता दें की इस जनसुनवाई के विरोध में प्रभावित गांव के लोग एकजुट हो चुके हैं।और जनसुनवाई स्थल में जाकर विरोध प्रदर्शन कर जनसुनवाई स्थगित करने की मांग करेंगे।





