
रायगढ़:- वार्ड नं. 27 में हुए उपचुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को करारी शिकस्त दी है।दरअसल इस उपचुनाव को विधानसभा चुनाव के पहले सेमी फाइनल के तौर पर देखा जा रहा था।इसलिए खासतौर पर यह उपचुनाव विधायक प्रकाश नायक के लिए काफी महत्वपूर्ण था।लेकिन विधायक की पूरी टीम इस चुनाव में पूरी तरह विफ़ल रही।

उपचुनाव के पहले से ही शहर में इस बात की चर्चा जोरों पर थी। की इस चुनाव का नतीजा भाजपा और कांग्रेस की विधानसभा चुनाव की तैयारी का दशा और दिशा तय करेगा।चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सरिता राजेंद्र ठाकुर के लिए जहाँ एक ओर भाजपा की पूरी टीम समर्पित नजर आई तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी रानी अशोक सोनी के लिए कांग्रेस की गुटबाजी भारी पड़ गई।फिलहाल नतीजे अब सामने आ चुके हैं।और कांग्रेस के लिए ये नतीजा आने वाले चुनाव के लिहाज से बिल्कुल भी सही नहीं है।क्योंकि इस उपचुनाव में विधायक ने खुद इंट्रेस्ट लिया था और अपने प्रत्याशी के लिए उन्होंने घर घर जाकर वोट भी मांगा था।लेकिन वार्ड की जनता ने विधायक को ठेंगा दिखाकर यह बता दिया की अब मुगालता छोड़ कर उन्हें धरातल में आना पड़ेगा।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष की हरकत भी पड़ गई कांग्रेस को भारी…
चुनाव के ठीक पहले वार्ड के प्राची नगर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल शुक्ला और सीएसपी के बीच हुई तीखी बहस ने भी चुनाव के नतीजे पर खासा असर डाला,इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।और घटना के बाद रात में ही वार्ड के हरेक वयक्ति के मोबाइल पर यह वीडियो पहुँच चुका था।वीडियो के दृश्य ने लोगों के दिमाग में खासा असर डाला और रातों रात मतदाताओं ने एंटी कांग्रेस वोटिंग का मन बना लिया।नतीजा आज सबके सामने है।






