Uncategorized

“ओपी जिंदल मेमोरियल क्रिकेट लीग घरघोड़ा 2023″” # अनूप रोड वारियर्स एवं पाली फाइटर ने अपने अपने मैच जीते….छत्तीगढ़ क़े उदयमान ऋषभ तिवारी का हरफ़नमौला प्रदर्शन 74 गेंदों में उड़ाये 116 रन

घरघोड़ा:-ओपी जिंदल मेमोरियल क्रिकेट लीग घरघोड़ा मैं आज दो मैच खेले गए पहला मैच अनूप रोड वारियर्स एवं सुपरनोवा जन मित्रम के मध्य खेला गया टास सुपरनोवा ने जीत कर फील्डिंग करने का निर्णय लिया अनूप रोड वारियर्स की टीम 20 ओवर में 149 रन आठ विकेट के नुकसान में बनाएं जिसमें अमित 46 रन राहुल सिदार 58 रन नयन चौहान 32 रनों का योगदान दिया मनीष पन्ना सूरज ने दो-दो विकेट प्राप्त किए अनुकरण वारियर्स की ओर से आज मध्य प्रदेश की ओर से सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में खेल चुके अश्विनी दास ने अपना शानदार प्रदर्शन किया। 149 रनों का पीछा करते हुए सुपरनोवा जन मित्रम 20 वें ओवर मैं 103 रन बनाकर ऑल आउट हो गई कप्तान प्रिंस कन्नौजिया अपना संघर्ष जारी रखें एवं टीम के लिए 45 रनों का योगदान दिया इसके सिवाय अभिषेक सिंह 10 रन बनाए अनुज रोड वारियर्स की ओर से अश्वनी दास एक सलमान दो अमित कुमार 3 विकेट प्राप्त किए इस मैच के मैन आफ द मैच अमित कुंयर रहे।


आज का दूसरा मैच पंछी फ्लावर एवं पूर्व विजेता पाली फाइटर के मध्य खेला टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंछी फायर ने प्रतियोगिता का हाईएस्ट स्कोर मात्र 2 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाया जिसमें छत्तीसगढ़ के रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी ऋषभ तिवारी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारों तरफ चौकों और छक्कों की बरसात लगा दी 74 गेंदों पर 116 रनों पर नाबाद रहे जिसमें 5 गगनचुंबी छक्के शामिल हैं उसके बाद डेविड ने भी 24 गेंदों पर 47 रन चार छक्कों की मदद से बनाए,
पाली फाइटर की टीम शुरुआत में अच्छी बल्लेबाजी की परंतु रन रेट के दबाव के कारण पूरी टीम 124 रनों पर ऑल आउट हो गई जिसमें उड़ीसा के खिलाड़ी राजकिशन पटेल ने तेज 29 रनों का योगदान दिया पवन 32 रन हिमेश यादव 13 रन पंछी फ्लावर की ओर से देवेंद्र भोजवानी ने 4 विकेट पवनदीप सिंह 2 विकेट ऋषभ तिवारी 1 विकेट प्राप्त किया और मैन ऑफ द मैच बने ऋषभ तिवारी आज शानदार शतक के लिए ₹21सौ रु का पुरस्कार नागेंद्र सिंह द्वारा ऋषभ तिवारी को दिया गया डेविड को शानदार बल्लेबाजी के लिए नागेंद्र सिंह द्वारा एक ग्यारह सौ रु का पुरस्कार दिया गया, सोनू क्लॉक की ओर से मैन ऑफ द मैच एवं शतक के लिए गिफ्ट प्रदान किया गया,
दोनों मैच के अंपायर महेश दधीचि एवं आदित्य शर्मा थे स्कोरर दीपक साहू सक्षम चौबे क्यूरेटर किशोर पटनायक ग्राउंड प्रभारी कमलेश शर्मा,
11 जनवरी को 12:30 बजे संस्कार के विरुद्ध सुपरनोवा जन मित्रम के मध्य एवं 8,30am पंछी फ्लायर के विरुद्ध अक्षत एराइज के मध्य खेला जाएगा।
घरघोड़ा में विगत 39 साल से अनवरत चलने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता को नगर वासियों का पूरा स्नेह मिल रहा है एवं ग्रामीण एरिया के भी क्रिकेट प्रेमी दर्शक खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु आ रहे हैं अपनी-अपनी टीमों को लोक समर्थन दे रहे हैं एवं गाजे-बाजे के साथ लोगों की उपस्थिति खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रही है घरघोड़ा नगर प्रारंभ से ही खेल को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित रहा है

रणजी ट्राफी खिलाड़ी ऋषभ तिवारी ने घरघोड़ा मैदान को एक राष्ट्रीय स्तर का मैदान एवं टर्फ विकेट बहुत ही अच्छे स्तर का बताया उन्होंने कहा यहां तो रणजी ट्रॉफी खेलने लायक मैदान है इसके लिए उन्होंने विकेट क्यूरेटर किशोर पटनायक उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और मैदान के लिए पूरे नगर वासियों को साथ ही घरघोड़ा में क्रिकेट के जो सुविधाएं हैं वह बहुत कम जगह रहती हैं।

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING