
रायगढ़..पुरानी अदावत को लेकर रोजी मजदूरी करने वाले युवक राजेंद्र चौहान के साथ शाहीन बिरयानी सेंटर के संचालक इरफान अली उर्फ बल्ला ने हाथ मुक्का,बेल्ट और चप्पल से मारपीट किया है। मारपीट की घटना से राजेंद्र को चोटे आई है।घटना के बाद घायल युवक ने कोतवाली जाकर मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाया।जिस पर कार्यवाही करते हुए।पुलिस ने इरफान अली उर्फ बल्ला के विरुद्ध भादवि की धारा 294,506,323,341 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।





