
रायगढ़ :नगर निगम कार्यालय रायगढ़ में देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महापौर ने ध्वजारोहण किया। जिसमे निगम आयुक्त संबित मिश्रा एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
पूरा देश आजादी का अमृत महोतसब मना रहा है क्योंकि हिंदुस्तान को आजाद हुए 75 वर्ष हो गए उसी तारतम्य में प्रात: 7:30 बजे नगर निगम कार्यालय में महापौर जानकी काट्जू ने ध्वजारोहण किया,राष्टगान गाया गया,भारत माता एवम वीर महापुरुषों के जयघोष से परिसर गुंजायमान हो गया।वही सभाकक्ष में देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किये गए साथ ही नगर निगम के विभागीय कर्मचारियों को उत्कृष्ठ कार्य के लिये प्रस्सति पत्र से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम दौरान नगर निगम के अधिकारी एवम कर्मचारी गण उपस्थित रहे। महापौर ने स्वतंत्रता दिवस पर उद्बोधन देते हुए कि 15 अगस्त 1947 को हमें आज़ादी मिली. दिन तकरीबन 200 वर्षो से हम भारतीयों पर अत्याचार कर रहें अग्रेजी हुकूमत से हमें आजादी मिली थी, जो कि अतुलनीय है.अंग्रेजी हुकूमत ने कई वर्षो

तक हम भारतीयों पर अत्याचार किया और हमे गुलाम बनाकर रखा. एक कहावत है कि “पाप का घड़ा एक दिन अवश्य फुटता है”, और इसी कहावत के अनुसार 15 अगस्त के दिन हमें अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली और हम पूर्ण रुप से स्वतंत्र

हो गए. इस आजादी के अथक प्रयास मे हमने अपने देश के कई महान व्यक्तियों को भी खो दिया. हमारे देश मे ऐसे कई महान व्यक्तियों ने जन्म लिया जिन्होनें देश की आजादी के लिए अपनी जान तक की परवाह न की, और हंसते-हंसते देश के लिए कुर्बान हो गएं.

हमारे देश की आजादी मे सबसे महत्वपूर्ण योगदान महात्मा गांधी जी ने दिया, जिन्होनें ब्रिटिश शासन के खिलाफ सत्य और अहिंसा जैसे शस्त्र का प्रयोग कर उन्हे भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया. देश की आजादी मे कई अन्य स्वतंत्रता सेनानी जैसे जवाहर लाल नेहरु, सरदार बल्लभ भाई पटेल, सुभाष चन्द्र बोष, भगत सिहं,

चन्द्रशेखर आजाद इत्यादि कई ऐसे लोग थे जिन्होने भारत की आजादी मे अपना योगदान दिया और देश को अंग्रेजों की गुलामी के चंगुल से मुक्त करवाया.
नगर निगम कार्यक्रम के बाद महापौर जानकी काट्जू ने महात्मा गांधी प्रतिमा एवं कारगिल चौक पर भी शहादत को सलाम करते हुए माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया और वंदे मातरम के नारे लगाये गए।

