Uncategorized

पत्रकार सुरक्षा कानून और स्वास्थ्य बीमा जल्द होगा लागू- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल *-विस या फिर कैबिनेट में लाया जायेगा प्रस्ताव….60 से अधिक पत्रकारों को सीएम ने किया “श्रमवीर सम्मान” से सम्मानित


  • रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं वीडियो जर्नलिस्ट एशोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आज 60 से अधिक पत्रकारों को सम्मानित किया। उन्होंने पत्रकार सुरक्षा कानून और पत्रकारों का स्वास्थ्य बीमा योजना जल्द लागू करने की घोषणा की श्री बघेल ने कहा कि इसके लिए अगर विधानसभा या फिर केबिनेट में प्रस्ताव लाना पड़े तो प्रस्ताव पेश किया जाएगा। श्री बघेल ने यह भी कहा कि इसके लिए अलग हेड से योजना शुरू करना होगा तो वह भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिरहिद बोरवेल ऑपरेशन में रिपोर्टिंग करने वाले 61 पत्रकारों को श्रमवीर सम्मान से सम्मानित किया। जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पिहरीद में राहुल रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान रिकार्ड 109 घंटे तक पत्रकारों ने जीवंत कव्हरेज किया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि संघर्ष के बहुत से साथी यहाँ उपस्थित है। एक दौर था जब टेबल न्यूज की चर्चा होती थी और ग्रामीण पत्रकारिता की बात होती थी। अब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के आ जाने पर घटना स्थल पर जाना होता है। उन्होंने कहा, पत्रकारों का जीवन कठिन है। एक जुनून होता है पत्रकारों में उससे भी कठिन इसमें स्थापित होना। पत्रकारों में एक सम्भावना होती है कि फिर वो और कुछ नहीं कर सकता । जीवन भर कलम नहीं छोड़ता। बघेल ने कहा कि कोरोना के कारण जो प्रथमिकताएँ थी उनके क्रम में परिवर्तन हुआ है पर पत्रकार सुरक्षा कानून हमारी प्राथमिकता में शामिल है और बहुत जल्द लागू करने के लिए प्रयासरत हैं। पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा के लिए पहल राज्य सरकार करेगी।
    सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री बघेल जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पिहरीद में राहुल रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान रिकार्ड 109 घंटे जीवंत कव्हरेज करने वाले 61 पत्रकारों को श्रमवीर सम्मान से सम्मानित किया।

  • पत्रकार नेता बन सकता है पर कोई नेता पत्रकार नहीं बन सकता। राहुल साहू की जो घटना घटी यहाँ सभी लोगों ने पत्रकार, व्यवसायी, समाजसेवी सभी ने सहायता की जिससे जो बन पड़ा। इतने लंबे समय 109 घण्टे तक जीवित रह पाना देश मे इकलौता ऐसा लम्बा रेस्क्यू था। कार्यक्रम में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय,वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर, बीएसपीएस के सलाहकार डॉ हिमांशु द्विवेदी, गोपाल वोरा, मोहसिन अली सोहेल, प्रदेश पदाधिकारी गंगेश द्विवेदी, सुखनंदन बंजारे, विश्वनाथ साहू, श्रवण यदु, पवन सिंह ठाकुर, विक्की पंजवानी, अमित मिश्रा, दिलीप साहू, किशन लोखंडे, प्रकाश, नदीम मेमन, यशीन मेमन, लविन्दर सिंह, निधि प्रसाद, अमृत , राजेश सोनकर, रमन हलवाई, कुणाल राव, हिमानी निर्मलकर, तनु वर्मा, छाया देवांगन, सोनाली दुबे सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने की मांग

भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ ( बीएसपीएस) के प्रदेश अध्यक्ष नितिन चौबे और महासचिव मनीष वोरा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से प्रदेश के पत्रकारों के हित मे स्वास्थ्य बीमा योजना लागू  करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसी राज्य झारखंड की सरकार ने अपने यहां के पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दे रही है, जिसमे योजना के तहत प्रत्येक पत्रकार के साथ उसकी पत्नी 2 बच्चे और मांता पिता के स्वास्थ को कवर किया जा रहा है। उन्होने अबिंकापुर के पत्रकार जितेंद्र जायसवाल पर लगातार हो रहे पुलिस प्रताड़ना की भी जानकारी दी। इस पूरे प्रकरण की जांच की मांग की। इसके अलावा पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने लिए बीएसपीएस द्वारा  9500 किमी की यात्रा निकाली जा रही है जिसका नेतृत्व राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज हुसैन कर रहे है। यह यात्रा जल्द ही राजधानी पहुंचेगी। श्री चौबे और श्री वोरा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस देशव्यापी यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने की अपील की। 

इनका हुआ सम्मान

संतोष पुरूषवानी

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING