
रायगढ़-स्वर्गीय रोशन लाल अग्रवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर अपने नेता के पुण्य स्मृतियों को याद किया।कार्यालय के सभागार में रोशन भैया के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सारे उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपनी श्रद्धांजलि दी,पूरा भाजपा कार्यालय रोशन भैया अमर रहे के गगनभेदी नारों से गुंजायमान हो गया।
सभा को संबोधित करते हुए जिला भाजपा के उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश पांडे(बब्बल)ने कहा कि रोशन भैया के लिए सही श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम सभी कार्यकर्ता उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुवे संगठन के कार्यों में लगे रहें।नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी ने जननेता रोशन भैया के पुन्यस्मृतियों को हमेशा अपने मनः पटल में स्थापित कर उनके जीवन को सफल बताते हुए कहा कि मतभेद सभी जगह होते है परंतु मनभेद नही होना चाहिए,हमारे आदरणीय नेता अपने पूरे जीवन काल इसी उद्देश्य पर जिए।स्वर्गीय रोशन लाल अग्रवाल के साथ लंबे समय तक कार्य करने वाले पूर्व सभापति सुरेश गोयल ने अपने नेता को राजनैतिक एवं समाजिक छेत्र का असल नायक बताया,उनका असमय हम सबको छोड़ जाना हम सबके लिए अपूरणीय छती है,हम सभी भाग्यशाली है जिन्हें उनके पीछे कार्य करने का अवसर मिला।वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष पांडे ने कहा कि सभागार में बैठा हर कार्यकर्ता रोशन भैया के कार्यप्रणाली से भलीभांति परिचित है उनकी कार्यशैली स्थाई एवं योग्य कार्यकर्ता निर्माण में उनकी रुचि उंन्हे अन्य नेताओं से अलग करती है वे सदैव हम सबके हृदय में निवास करते रहेंगे।भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति

मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं राजस्थान के सह प्रभारी श्रीकांत सोमावार ने कहा कि मुझे तो आज भी यही लगता है कि रोशन भैया कहीं गए ही नही बल्कि वे हमारे साथ ही है।मन इस बात को स्वीकार्य ही नही करता कि वे इस धरा में नही है।मैं तो उन्हें जब जब याद करता हु मुझे एक विजयी योद्धा ही दिखता है जीवन के हर सोपान में उनके बताए मार्ग की प्रासंगिता हमेशा बनी रहेगी।सम्मानित पत्रकार युवराज सिंह आजाद ने कहा कि आज हर शोकाकुल व्यक्ति की जुबान पे एक ही शब्द बार बार आ रहे है कि रोशन भैया अमर रहे,अमर रहे,,,,मैं व्यक्तिगत रूप से किसी भी राजनैतिक दल का समर्थन नही करता परन्तु रोशन भैया के जीवटता का हमेशा से कायल रहा हूँ।खरसिया उपचुनाव को याद करते हुवे युवराज सिंह ने कहा कि इस चुनाव के बाद राष्ट्रीय स्तर पर किसी राजनैतिक जोड़ी की चर्चा हुई तो वह थी रोशन जूदेव की जोड़ी।वर्तमान राजनीति पर कटाक्ष करते हुए इन्होंने कहा कि आज की राजनीति सुविधा भोगी राजनीति हो गई है,रोशन अग्रवाल ने तब संघर्ष किया जब राजनीति संघर्षवादी होती थी।विजय अग्रवाल के काइनेटिक हौंडा दुपहिया में पीछे बैठकर संघर्ष करते रोशम भैया को भला कौन भूल पाएगा।आज जमीन से जुड़ा हर वो आदमी उंन्हे याद कर रहा है जिनके लिए उन्होंने संघर्ष किया है।मेरा तो यही मानना है कि उनके संघर्षों को अपने अंदर आत्मसात कर उनकी ऊर्जा से हमेशा ऊर्जान्वित होना सही मायने में सच्ची श्रद्धांजलि होगी।वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश जैन ने कहा कि यह सार्वभौमिक सत्य है कि जो जीवन लेता है उसे एक दिन यहां से जाना ही है परंतु बिरले ही ऐसे व्यक्ति होते है जिन्हें उनके व्यक्तित्व,उनके कृतत्व,उनकी कार्यकुशलता के लिए याद किया जाता है उनमें से एक रोशन भैया है,ऐसे लोग हमेशा लोगों के दिलो में जिंदा रहते है।विपक्ष की राजनीति के चतुर खिलाड़ी रोशन भैया के संघर्ष को भुलाया नही जा सकता ,उनके विधायकी कार्यकाल को जब भी लोग याद करेंगे उंन्हे नेता नही सेवक की ही संज्ञा देंगे।प्रदेश भाजपा के कार्यसमिति सदस्य विवेक रंजन सिन्हा ने कहा कि विलक्षण प्रतिभा,निर्भीक,बेबाक नेता रोशन भैया के विषय मे पूर्व वक्ताओं ने विस्तार से कहा है मैं स्वयं को भाग्यशाली मानता हूं जिसे उनके साथ ,उनके सानिध्य में राजनैतिक एवं सामाजिक छेत्र में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। योग्यता के आधार पर कार्यकर्ताओं का चुनाव कर उंन्हे उनकी योग्यतानुरूप कार्य देना उनकी विशेषता रही है।पूर्व जिला महामंत्री एवं रोशन भैया के नजदीक रहे गुरुविंदर घई ने पवित्र ग्रन्थ गुरुग्रन्थ साहिब में वर्णित वाक्य को कहते हुए अपनी बात की शुरुवात करी,जो आया है सबकी बारी आनी है आज मेरी कल तेरी बारी है।उनकी कमी को पूरा कर पाना हम सबके सामर्थ्य में नही है परंतु उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करना हमारे सामर्थ्य में जरूर है।हमारे कार्यकर्ता धर्म का सही निर्वहन तभी होगा जब हम उनके दिखाए मार्ग में चलते रहे।जिला भाजपा के अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने अपने संछिप्त उद्धबोधन में कहा कि आज पूरे एक साल हो गए हम सबको अपने नेता को खोए हुवे,मेरे जैसे हजारों कार्यकर्ताओं को तराश कर उन्होंने काबिल कार्यकर्ता बनाया है।संघर्ष की पूरी किताब थे हमारे रोशन भैया ,हिंदी फिल्म का वो गाना रोशन भैया के विषय मे एकदम सटीक बैठता है ,तुझको तेरे बाद जमाना ढूंढेगा,युवा शक्ति को पहचान कर उनकी ऊर्जा का सदुपयोग अगर कोई कर सकता था तो वो थे रोशन भैया,जब जब किसी बेलगाम शासकीय अधिकारी ने अपने पद एवं अधिकारों का दुरुपयोग कर ,जनता पर आजमाना चाहा तब तब हमारे नेता ने उसे उसकी हद का दायरा बताने में तनिक भी देर ना करी।आइए हम सभी कार्यकर्ता आज प्रण करे कि हमेशा उनके दिखाए मार्ग में चलते हुए राष्ट्र एवं समाज के लिए कार्य करते रहेंगे।प्रदेश भाजपा के मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने पुराने दिनों को याद करते हुए भावुक स्वर में कहा कि जब भी मेरा उनसे सामना होता था सबसे पहले उनका एक ही प्रश्न होता था तुम्हारे आदरणीय पिता के द्वारा प्रारम्भ किये गए घरवापसी अभियान की क्या स्थिति है बेटा तुम्हे उस पुनीत कार्य मे लगे ही रहना है हमेशा मुझे प्रोत्साहन देते थे।उनका कहना होता था कि बेटा आज धर्मांतरण का गंदा कार्य जारी है हम सभी को मिलकर इसमें अंकुश लगाना है।मेरे जैसे लाखों कार्यकर्ताओं को उनके दिए हनुमान चालीसा ने संकट से बचाया है।आज मैं इस मंच के माध्यम से उस महामानव को प्रणाम करते हुए उंन्हे अपनी आत्मीय श्रद्धांजलि देता हूँ।आज के कार्यक्रम में कौशलेश मिश्रा,अफरोज डायमंड,देवेन्द्र प्रताप,राजकुमार गोयल,आलोक सिंह,वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मिश्रा,कमल शर्मा,रत्थु गुप्ता,मनोज प्रधान,,बिलिस गुप्ता, दिबेश सोलंकी,ज्ञानेश्वर सिंह गौतम,शशिकांत शर्मा, सीनू राव,श्याम भोजवानी,डा पवन अग्रवाल,अंशु टुटेजा, परदेशी मिरी,अशोक यादव,महेश शुक्ला,सूरज शर्मा,एवन मेहर,प्रदीप श्रृंगी,के संजीत राव,डिग्रिलाल साहू,मुक्तिनाथ (बबुआ),महेश कंकरवाल,प्रवीण द्विवेदी,आकाश शर्मा,सतनाम सिंह,कृष्णा केशरवानी,दुर्गा देवांगन,सुशीला चौहान,पिंकी पंडा, आरती सिंह,रजनी भट्ट,डालेश्वरी पटेल,ममता जेना,शोभा शर्मा,नेहा देवांगन,शकुंतला रतेरिया,रीता निषाद,मेहरूनिशा,सावित्री मिश्रा,शहनाज,सीता सिंह,रश्मि गभेल,सरिता चौहान,वीना चौहथा, विजय लछमी,दिव्या महंत, मीनाक्षी उपस्थित रहे।आज के कार्यक्रम में मंचीय व्यवस्था प्रशांत सिंह ने संभाली एवं पूरी व्यवस्था का संचालन का दायित्व आई टी सेल के जिला संयोजक अंशु टुटेजा को दिया गया था।उक्त प्रेस विज्ञप्ति जिला भाजपा के प्रवक्ता मनीष शर्मा ने जारी की है।

