Uncategorized

ऐतिहासिक अमृत महोत्सव में हुई काव्य की बरसात झूमा रायगढ़ शहर

लोकगायक दीपक ,कमल और विजय ने देशभक्ति गीतों से बांधा समा

रायगढ़:राष्ट्रीय कवि संगम जिला इकाई रायगढ़ के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव पर भव्य संगीतमय कवि सम्मेलन का कार्यक्रम पॉलिटेक्निक ऑडोटोरियम रायगढ़ में लोकप्रिय विधायक आ.श्री प्रकाश नायक जी एवं कर्मठ महापौर श्रीमती जानकी काटजू जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया था ,जिसमें जिले भर के साहित्यकारों ने राष्ट्र प्रेम को समर्पित अपने भाव पूर्ण रचनाओं से कार्यक्रम को उत्कृष्टता प्रदान किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सम्पूर्ण वन्देमातरम गान के साथ किया गया ,सुधा देवांगन की सरस्वती वंदना और कमल किशोर मेहर के राजकीय गान ने कार्यक्रम को गति प्रदान किया वहीं लोक गायक दीपक आचार्य और विजय शर्मा के देशभक्ति गीतों ने श्रोताओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया जहां ऐतिहासिक 7:30 घण्टे तक कवियों ने अपने काव्यांजलि से देशभक्ति को प्रज्जवलित किया । कार्यक्रम के अध्यक्ष विधायक महोदय तथा आ. महापौर जी के साहित्य प्रेमिल उद्बोधन के पश्चात् काव्यवाटिका के द्वितीय चरण का अनावरण किया गया जिसमें गजलकार वरिष्ठ

साहित्यकार वेदमणि सिंह ठाकुर ‘वेदम’ जी के रचना को स्थान दिया गया साथ ही कवियित्री सुधा देवांगन जी के देश को समर्पित “मेरा भारत महान” पुस्तक का भी विमोचन किया गया । पूरे काव्य मंच का सफल संचालन अजय पटनायक,धनेश्वरी देवांगन,सुशीला साहू,तेजराम नायक व गुलशन खम्हारी ने किया ।कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष महावीर अग्रवाल और प्रान्तीय उपाध्यक्ष अरविंद सोनी जी ने आभारित अभिव्यक्ति रखी तथा कार्यक्रम अपनी संपूर्णता के साथ समापन किया गया । कार्यक्रम में काव्यपाठ करने वाले समस्त कवियों को “राष्ट्र गौरव सम्मान” के स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता व उपस्थिति देने वाले मेहनीय काव्यरथी उपाध्यक्ष तेजराम नायक जी, सचिव अजय पटनायक जी, कोषाध्यक्ष गुलशन खम्हारी जी, संयोजक आनन्द सिंघनपुरी जी , संरक्षिका श्रीमती आशा मेहर जी,श्रीमती सुधा देवांगन जी, प्रवक्ता प्रदीप कुमार जी,धनेश्वरी धरा जी,सुशीला साहू जी,प्रियंका गुप्ता जी,साखी गोपाल पण्डा जी,मनोज श्रीवास्तव,अनुराधा शर्मा,प्रदीप कुमार ,जयंत यादव,अरुणा साहू,सरोज साव,सुखदेव सिंह राठिया ,नेहा ठेठवार,प्रीति रात्रे,केशिका साहू,इंदु साहू,पूर्णिमा चौधरी,सुशीला साहू,जयंत यादव,साखी गोपाल पण्डा,धरा देवाँगन,आरती मेहर,तिलक तनौदी ,रुक्मिणी राजपूत,साधना मिश्रा,दीपक महापात्रे,प्रियंका गुप्ता’प्रिया’,कमलेश यादव,विजेंद्र पटनायक,प्रशांत शर्मा,नीरज शुक्ला,डॉ. दिलीप गुप्ता,कन्हैया लाल गुप्ता,दीपक आचार्य,विजय शर्मा,ब्रजेश नन्दे,राजेश सर्वे,कमलेश यादव,सुषमा पटेल,के.के.तिवारी,उषा पांडेय,लीशा पटेल,कृष्णा पटेल,राजेश सर्वे,ब्रजेश नंदे,मनमोहन सिंह ठाकुर,राकेश नारायण बंजारे ,कवि शुक्ला जी तथा वृहद संख्या में जनमानस उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING