
खरसिया /
शहीद नंदकुमार पटेल के मूर्ति अनावरण सभा 8 नवंबर को खरसिया एमजी कॉलेज मैदान में आयोजित किया गया व रेस्ट हाऊस खरसिया के सामने शहीद नंदकुमार पटेल के मूर्ति अनावरण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया। जिसमे युवा नेता रवि पांडे अपने टीम मिथिलेश बर्मन , आमिर खान व दर्जनों साथियों साथ शामिल हुए। इस दौरान रवि पांडे खरसिया में तमाम स्थानीय युवा नेताओं व वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात किए ।

