Uncategorized

रायगढ़ एनर्जी लिमिटेड पर तीन दिवस के भीतर पर्यावरण विभाग करें तालाबंदी अथवा भारी जुर्माने की कार्यवाही – विकास केड़िया अन्यथा करेंगे क्षेत्रीय पर्यावरण कार्यालय का घेराव

रायगढ़ – क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण को लेकर रायगढ़ के युवा भाजपा नेता व पूर्व भाजयुमों जिलाध्यक्ष विकास केड़िया ने आज अपने दर्ज़नों समर्थकों के साथ क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी श्री वर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए माँग की है कि फ्लाईऐश निपटान के मामलें में घोर लापरवाही बरतने वाले बड़े भंडार स्थित प्लांट रायगढ़ एनर्जी लिमिटेड (अडानी ग्रुप) में तीन दिवस के भीतर तालाबंदी अथवा भारी जुर्माने की ठोस कार्यवाही करें अन्यथा वे अपने समर्थकों के साथ क्षेत्रीय पर्यावरण कार्यालय का घेराव करेंगे।

क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी श्री वर्मा को सौंपे गए ज्ञापन में युवा भाजपा नेता विकास केड़िया ने कहा हैं जिस तरह से स्थानीय प्रिंट व वेब मीडिया पर रायगढ़ एनर्जी लिमिटेड , बड़े भंडार को लेकर बीतें दो दिनों से खबरें प्रकाशित हो रही हैं उसको देखकर स्पष्ट हो जाता हैं कि फ्लाईऐश निपटान के मामलें में उक्त औद्योगिक इकाई द्वारा घोर लापरवाही की गई हैं क्योंकि स्थानीय मीडिया के जरिये उक्त फ्लाईऐश डम्पिंग पॉइंट का जो वीडियो अथवा फ़ोटो सामने आया है उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि रायगढ़ एनर्जी लिमिटेड द्वारा डंप किये जा रहे विषाक्त फ्लाईऐश का रिसाव क्षेत्र के सबसे बड़े प्राकृतिक जलस्त्रोत ‘लातनाला’ में हो रहा है जिससे इस प्राकृतिक जलस्त्रोत का जल बुरी तरह से प्रदूषित हो रहा है और चूंकि निस्तारी के लिए क्षेत्र की बड़ी जनाबादी इसी प्राकृतिक जलस्त्रोत पर निर्भर हैं अतः क्षेत्र में निवासरत हज़ारों की जनाबादी के गंभीर रूप संक्रमित अथवा बीमार होने की संभावना बढ़ जाती हैं।

आगे श्री केड़िया ने क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि चूंकि यह मामला न सिर्फ एनजीटी की गाइडलाइन्स के भी उल्लघंन बल्कि प्राकृतिक जलस्त्रोत के भयंकर प्रदूषण से भी जुड़ा हुआ है जिससे उक्त जलस्त्रोत का निस्तारी के लिए उपयोग करने वाली बड़ी जनाबादी के जीवन का संकट भी उत्पन्न हो सकता हैं इसलिए इस भयंकर जानलेवा लापरवाही के लिए रायगढ़ एनर्जी लिमिटेड, बड़े भंडार के ऊपर तालाबंदी अथवा भारी जुर्माने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, अन्यथा वे अपने समर्थकों के साथ बड़े स्तर पर क्षेत्रीय पर्यावरण कार्यालय का घेराव करने को बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला पर्यावरण विभाग की होगी।

ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा जिलाउपाध्यक्ष शशिभूषण चौहान, भाजयुमो जिला मिडिया प्रभारी अंकित मिश्रा, अजा मोर्चा जिला विशेष आमंत्रित सदस्य राजेश जाटवर,झुग्गी झोपड़ी सह संयोजक खगेश देवांगन,भाजयुमो नगर उपाध्यक्ष अंकुर गोरख,भाजयुमो नगर उपाध्यक्ष आकाश शर्मा,झुग्गी झोपड़ी मिडिया मिडिया प्रभारी आकाश मिश्रा,अल्फ संख्या मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष रितेश जैन,सपन देवनाथ,अमन वैष्णो,रेमन्त बाहादुर,शाहनवाज खाना,हेमंत जायसवाल,दीपक श्रीवास,अनिल निषाद,सूरज यादव,जितेंद्र राजपूत,प्रकाश देवांगन,दिनेश राजपूत,राज जायसवाल सहित अन्य युवा कार्यकर्ता भी मौजूद रहें।

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING