
रायगढ़-:अजमेर से पूरी जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में सवार एक युवक ने आज केलो पुल के ऊपर से चलती ट्रेन से छलांग लगा दी।युवक के कूदते ही वहां लोगों का जमघट लग गया।इसी बीच कोतवाली टीआई मनीष नागर वहां पहुंचे और युवक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। युवक किन कारणों से ट्रेन से कूदा, अभी इस बात का पता नही चल सका है।


