
रायगढ़, / सीईओ जिला पंचायत अबिनाश मिश्रा द्वारा समाज कल्याण विभाग अंतर्गत अस्थिबाधित दिव्यांगजन विकासखण्ड बरमकेला के पीपरखूटा निवासी मिलाप चौहान एवं सारंगढ़ के शत्रुघन साहू को बाधारहित जीवन स्तर और आवागमन में सुगमता हेतु मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल एवं ट्रायसाइकिल प्रदान की गई। दोनों दिव्यांग उपकरण पाकर खुश हुए और शासन का आभार किया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास टी.के.जाटवर, विनय तिवारी उपस्थित रहे।





