
रायगढ़ / रायगढ़ जिला पंचायत कर्मचारी सहायक ग्रेड 3 उग्रसेन पटेल के शासकीय घर में चोरी हुई है। मामला चक्रधर नगर थाना का है। केलो परियोजना ऑफिस से लगे आर ई एस, शासकीय कालोनी जी 1 में रहता था। विगत शुक्रवार को उग्रसेन पटेल अपने बीवी बच्चो के साथ बरमकेला के लिए निकल गया। रविवार सुबह
वहीं रहने वाले पड़ोसी देखा कि उग्रसेन पटेल के घर का ताला टूटा हुआ है तो तत्काल ही फोन कर इस बात की सूचना दी गई,
उग्रसेन ने अपने साथी को कहा घर जाकर देखें क्या हुआ है। घर में चोरी हुई थी बेडरूम का ताला टूट हुआ था। आलमारी को तोड़ा गया था। पूरा घर को अस्त व्यस्त किया गया था 58 हजार की चोरी हुई है। तीन बिछिया, पायल, गारंटी वाली हार और कुछ नगद, एक शासकीय कर्मचारी के गैरमौजूदगी में इस तरह की अप्रिय घटना को चोरों ने अंजाम दिया है। लोगों से भरी इस कॉलोनी में ऐसे बड़ी चोरी की वारदात होना चोरों के हौसलों को बुलंद करता है। लोग कहीं पर भी सुरक्षित नहीं है। फिलहाल पुलिस ने जिला पंचायत कर्मचारी की शिकायत दर्ज कर ली है। चक्रधर नगर पुलिस भादवी की धारा 380 457 अपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।

