
कंट्रोल रूम में हाजिर शहर के 40 गुंडा, निगरानी बदमाश, बदमाशों के वर्तमान गतिविधियों की जांच….
बदमाशों को जानने वालों से पूछताछ कर सीएसपी किये फाइलें अपडेट…
सक्रिय बदमाशों पर 110 CrPC की कार्रवाई, निष्क्रिय 10 बदमाशों को माफी सूची में लाये जाने की प्रक्रिया प्रांरभ…..
*रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर आज दिनांक 28.06.2022 को पुलिस नियंत्रण कक्ष में शहर के थाना कोतवाली, चक्रधरनगर एवं चौकी जूटमिल क्षेत्र के निगरानी, गुंडा एवं आदतन बदमाशों को थाना प्रभारियों द्वारा हाजिर कराया गया । पुलिस अधीक्षक श्री मीना द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा को स्वयं क्षेत्र के बदमाशों की समीक्षा कर निष्क्रिय बदमाशों के नाम सूची से हटाने तथा सक्रिय बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही का निर्देश दिया गया था । आज बदमाशों की परेड नियत कर नगर पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा द्वारा बदमाशों को जानने वाले पुलिस अधिकारियों को भी कंट्रोल रूम बुलाया गया था । मौके पर एक-एक बदमाशों की फाइलों की समीक्षा कर उनके वर्तमान अपराधिक गतिविधियों के
संबंध में थाना, चौकी प्रभारियों से जानकारी लिया गया । समीक्षा में 10 ऐसे निगरानी बदमाश पाए गए जो पिछले कई वर्षों से निष्क्रिय हैं, सामान्य जीवन यापन कर रहे हैं । सीएसपी दीपक मिश्रा द्वारा मौके पर ही इनका नाम निगरानी बदमाश







