
रायगढ़ / जिला कांग्रेस भवन कार्यालय में आज रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के पिताजी पूर्व सिंचाई मंत्री एवं रायगढ़ के पूर्व विधायक हम सब के मार्गदर्शक स्वर्गीय डॉ शक्रiजीत नायक जी की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला माननीय विधायक प्रकाश नायक एवम महापौर जानकी अमृत काटजू ने स्व. डॉ.नायक साहब की स्मृति चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।तत्पश्चात उपस्थित सभी कांग्रेस पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस पुण्यतिथि कार्यक्रम में अपने पिता को स्मरण करते हुए विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि मेरे पिता जी जमीन से जुड़े नेता थे व शिक्षा के क्षेत्र में भी होनहार थे उन्होंने जूलॉजी विषय स्नातकोत्तर टॉप कर नागपुर विश्वविद्यालय से किट विज्ञान से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की थी उनका गहरा जुड़ाव छत्तीसगढ़ की माटी से था लिहाजा यहां के क्षेत्रवासी अक्सर उनसे अपना दुखदर्द बयां करते रहते थे पिताजी ने अपने क्षेत्र की बेहतरी के लिए नागपुर से नौकरी छोड़ दी व सक्रिय राजनीति में आ गए व वह केबिनेट मंत्री भी रहे पिछले वर्ष आज के ही दिन हृदयाघात से उनकी मृत्यु हो गई व आज पूज्य पिताजी की प्रथम पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन करता हुँ व ऐसा विश्वास करता हूं कि उनकी स्मृतियां मुझे सदैव जनसेवा के लिए प्रेरित करती रहेंगी।
आगे श्रंद्धाजलि सभा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा स्वर्गीय डॉ. नायक साहब ने अपनी राजनीति से प्रदेश में विशेष जगह बनाई थी उनसे हम सभी कांग्रेस जनों को उनसे ऊर्जा मिलती थी ,उनके विधायक कार्यकाल में उन्हें सर्वश्रेष्ठ विधायक के अवार्ड से नवाजा गया था, जीवन के अंतिम पड़ाव में वह अस्वस्थ्य रहते हुए भी लोगों से मेल मिलाप करते रहते थे व हम सबको अपना स्नेह आशीर्वाद व मार्गदर्शन देते रहते थे आगे कार्यक्रम में महापौर जानकी काटजू ने डॉ. नायक जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि जीवन के हर पथ में जब भी हमें उनके मार्गदर्शन व सहयोग की जरूरत पड़ी तब उन्होंने न केवल हमारा मार्गदर्शन किया वरन हौसला भी बढ़ाया आज उनकी पुण्यतिथि पर हम उन्हें सादर वंदन करते हैं।
आज इस पुण्यतिथि कार्यक्रम में मुख्यरूप सेपूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पाण्डेय, हरमीत घई,जिला कांग्रेस ग्रामीण महामंत्री विकाश शर्मा, जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,किरण पंडा,नगर कांग्रेस अध्यक्ष द्वय विकाश ठेठवार,मदन महंत,उपेन्द्र सिंह,बरखा सिंह,नरेश जायसवाल शकील अहमद (सेवादल) ,चंद्रशेखर चौधरी, राजेश शुक्ला,बिज्जू ठाकुर,वसीम खान,सैय्यद इम्तियाज अहमद,गणेश घोरे,खालिक अहमद,लता खूंटे,अरविंद साहू,अरुणा मेश्राम ,अरविंद साहू,रोहित महंत,रवि सावरिया,अनुभव अग्रवाल,संजय चौहान,राजकुमार मेश्राम,विवेक सिंघानिया,बनवारी लाल डहरे,नरेश महिलाने,रत्थु जायसवाल, विमल यादव,लक्ष्मण महिलाने,मुरारी भट्ट,रमेश चौहान,पूर्णानंद शर्मा,विनोद सचदेव,रितेश शर्मा,सोनू पुरोहित,वकील अहमद सिद्दकी,शेख हुसैन,सुदेश लाला,प्रकाश राय, घासीदास महंत व अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।





