
1 जुलाई से बंद हो रहे सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर व्यापारियों में असमंजस
रायगढ़ / : पूरे भारत मे 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन किया जा रहा है। ऐसी खबरे सुनने को मिल रही है।सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण के लिए हानिकारक है इस लिए इसे चलन से बाहर किया जा रहा है।पर सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर व्यापारियों में असमंजस की स्तिथि बनी हुई है कि सिंगल यूज प्लास्टिक का मतलब क्या कौनसी प्लास्टिक सिंगल यूज है या कौनसी नहीं।इसके विकल्प में क्या उपयोग होगा?? एक संशय का विषय बना हुआ है।सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश निगानिया ने कहा सिंगल यूज प्लास्टिक हानिकारक है ये नालियों में जाम हो जाती है या इसको जलाने से स्वास्थ्य के लिए हानिकारक गैस निकलती है इसको बहुत पहले ही बंद करना चईये था।पर अब 1 जुलाई से सम्पूर्ण भारत मे इसको बैन किया जारहा है बहुत ही अच्छी बात है।पर सवाल ये उठता है इसका विकल्प क्या होगा कौनसी प्लास्टिक सिंगल यूज है इसका पता कैसे चलेगा?? या तो शासन प्रशासन को इसको बैन करने के पूर्व व्यापारी या जहाँ भी ये प्लास्टिक यूज होती है इसके विकल्प के बारे में समझना चईये प्रचार-प्रसार करना चईये तब ही तो इसका हल निकलेगा.. नहीं तो एक तारिक से ही प्रशासनिक और निगम अमला दुकानों प्रतिष्ठानों में चालान लेकर जप्ती की कार्यवाही करने पहुँच जाएगा।
प्रकाश निगानिया कहते है कि कोई भी व्यापारी सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करना नही चाहता पर विकल्प न होने के कारण और मार्केट में यही चलने के कारण सब उपयोग में ला रहे है।अगर प्रशासन पहले से व्यापारी और नागरिकों को इसके बारे में प्रचार-प्रसार कर समझाए की सिंगल यूज प्लास्टिक कितनी हानिकारक है और इसके बदले में आप इसको उपयोग में ला सकते है तो सायद कोई भी दुकानदार या व्यापारी इसे उपयोग नही करेगा और किसी पर प्रशासनिक कार्यवाही नहीं होगी।प्रशासन और निगम से निवेदन है कि सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में जनता और व्यापारियों को सम्पूर्ण जानकारी दी जाए साथ ही 1 तारिक के बाद सीधा चलानी या जप्ती कार्यवाही न हो एक बार वार्निंग दे कर कुछ समय दिया जाए…





