
दिल्ली / अग्निपथ योजना को लेकर कई दिनों से लगातार हो रहे प्रदर्शन से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने अभी तक कितनी अधिक सरकार की संपति को नुकसान पहुंचाया है। रेल, बस, कार, मोटरसाइकिल, और भी अन्य, पिछले कई दिनों से प्रदर्शन के नाम पर छात्र केवल हिंसा ही फैला रहे है। जहां पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी करते तो कहीं आगजनी, आज सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर की की सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है आज ट्रेनें रद्द है, जिसके चलते दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी सकती है। कई दिनों से लोग रेलवे स्टेशन पर ही फंसे हुए हैं , ट्रेनें रद्द हो गई है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने बताया है कि वे लोग आज जंतर मंतर पर सत्याग्रह करेंगे फिर शाम को राष्ट्रपति से मिलकर गुजारिश करेंगे कि अग्निपथ योजना को रद्द किया जाए।

