
रायगढ़, / अध्यक्ष छ.ग.राज्य सहकारी बैंक केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त बैजनाथ चंद्राकर 5 जून 2022 को प्रात: 9 बजे बिलासपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे रायगढ़ सर्किट हाऊस आयेंगे एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। चंद्राकर दोपहर 1 बजे से समीक्षा बैठक लेंगे जिसमे खरीफ सीजन 2022 में अल्पकालीन कृषि ऋण वितरण, समितियों में धान का उठाव/ मिलान, राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं गोधन न्याय योजना तथा धान के बदले अन्य फसलों के लिए ऋण वितरण व वसूली के संबंध में समीक्षा करेंगे। चंद्राकर शाम 4 बजे रायगढ़ में सहकारी प्रतिनिधियों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। तत्पश्चात शाम 6 बजे रायगढ़ से बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

