
रायगढ़ / बरसात से पूर्व नालों की सफाई के लिये नगर निगम की महापौर जानकी काट्जू सघन दौरा कर रही है ताकि जलभराव और नाला जाम की स्तिथि सामने न आये।आज वार्ड क्रमांक 41 ,4,एवं 25 में नाला और वार्ड क्रमांक 14 पहुँचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया और सम्बंधित विभाग को निर्देशित किया।
महापौर जानकी काट्जू ने शहर को स्वच्छ और स्वस्थ रखने तथा बरसात में आने वाली समस्याओं से निजात दिलाने 15 दिन पूर्व से ही नालों की सफाई जारी करा दी है उसी तारतम्य में आज सघन दौरा करते हुए वार्ड क्रमांक 41 छतामुरा सहदेवपाली में स्वयं

उपस्थित होकर बड़े नाले का सफाई कराया,उसके बाद केलो नदी रेलवे ब्रिज के नीचे जाम नाले को सफाई कर्मी एवं निगम के संसाधनों से साफ कराया,तत्पश्चात वार्ड क्रमांक 25 चिरंजीव नगर के उस नाले को साफ करवाया जो बरसात के दिनों परेशानी का सबब बन जाता है,क्षेत्रवसियों ने महापौर की उपस्तिथि और बरसात से पूर्व सफाई को देखते हुए साधुवाद दिया।वहाँ से महापौर वार्ड क्रमांक 14 और 4 के निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया और गुणवत्तापूर्ण कार्य करते हुए जल्द कराने ई ई और ठेकेदार को निर्देशित किया।वही वार्ड क्रमांक 4 के नाली में बने रिटेनिंग वाल का भी जायजा लेते हुए दो टूक में लापरवाही ना बरतने कहा।
निरीक्षण दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव ,ई ई नित्यानन्द उपाध्याय,वार्ड सुपरवाइजर अनूप जायसवाल एवं निगम की टीम उपस्थित रही।





