Uncategorized

ब्रह्माकुमारीज पाठशाला तमनार में द्वादश ज्योतिर्लिंग झांकी सजी


तमनार : – ब्रह्माकुमारीज पाठशाला तमनार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर कार्यक्रम के तहत 16 मई को द्वादश ज्योतिर्लिंग के 10 दिवसीय झाँकी शुभारम्भ किया गया । कार्यक्रम में पधारे सम्मानीय अतिथियों का ब्रह्माकुमारी बहनों ने तिलक और फूल माला से स्वागत सत्कार किया। तत्पश्चात दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात ब्रह्माकुमारी बेबी बहन राजयोग शिक्षिका, डभरा, ने संस्था का परिचय दिया व संस्था के गतिविधियों के बारे में बतलाया कि ब्रह्माकुमारी संस्था विश्व के 140 देशों में 9000 से अधिक सेवाकेन्द्रों के माध्यम से ईश्वरीय संदेश दे रहा है। तत्पश्चात बहन गुलापी सिदार ,सरपंच , तमनार ने द्वादश ज्योतिर्लिंग कार्यक्रम के तहत परमात्मा को पहचानने के लिए सभा में सभी से आग्रह किया तथा कार्यक्रम के सफलता के लिए शुभकामनाएं दिया तत्पश्चात ब्रह्माकुमारी अनुराधा बहन घरघोड़ा ने परमपिता परमात्मा के गुणों और कर्तव्य के बारे में वर्णन किया और जीवन मे धारण करने की बातें कहा तत्पश्चात भ्राता अश्वनी पटनायक ने कहा कि हमारे तमनार में ब्रह्माकुमारीज संस्था खुलना समस्त नगर वासियों के लिए बहुत सौभाग्य की बात है यह भूमि देव भूमि है यहां एक साथ द्वादश ज्योतिर्लिंग का दर्शन का लाभ हो रहा है उन्होंने नगरवासियों को दर्शन के लिए उत्साहित किया तत्पश्चात भ्राता श्री किशन सुल्तानिया, कोषाध्यक्ष , अग्रसेन सेवा समिति, खरसियां के कहा प्यासे कुआं के पास जाता है लेकिन आज आपके तमनार में द्वादश ज्योतिर्लिंग चलकर आया हुआ है आप बहुत ही भाग्यवान हैं सभी को दर्शन का लाभ लेने हेतु व साथ मे राजयोग सीखकर जीवन को तनाव मुक्त बनाने के लिए अनुरोध किया तत्पश्चात भ्राता मुकुंद मुरारी पटनायक ने कहा ब्रह्माकुमारीज विद्यालय आत्मा और परमात्मा को जोड़ने का विद्यालय है यहां से ज्ञान की गंगा बह रही है हमारे तमनार में शाखा खुला है जरूर सभी क्षेत्र वासियो के लिए लाभकारी होगा तत्पश्चात बी के मणि भाई ,लैलूंगा , द्वादश ज्योतिर्लिंग झाँकी दर्शन करने का सभी को शुभकामना दिया तत्पश्चात राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी राधिका बहन ,सह संचालिका ,ब्रह्माकुमारीज रायगढ़ एवं जशपुर जिला ने कहा आज द्वादश ज्योतिर्लिंग आपके पास मेहमान बनकर आया हुआ है भक्ति में आपने शिव के मंदिर में घंटा बजाया अब उनसे गुणों और शक्ति लेने के लिए हर रोज एक घंटा का समय निकालकर लाभ लीजिये तथा कार्यक्रम में आये अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन ब्रह्माकुमारीज पाठशाला केलो रपटा पूल महलोई रोड तमनार में 17 मई से 26 मई तक सुबह 6 से 10 बजे एवम शाम 5 से 9 बजे तक प्रतिदिन दर्शन का निःशुल्क लाभ व राजयोग का भी लाभ लेने हेतु समस्त तमनारवासी तथा तमनार ब्लॉक के श्रद्धालुओं भक्त बंधुओ को सादर आमंत्रित हैं ।

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING