
रायगढ़ / रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के सदस्यों द्वारा आज 1 नवम्बर को राज्योत्सव एवम दीपावली के पावन पर्व पर लगभग 60 निशक्त और अनाथ बच्चों को दिया बाती तेल फटाके और मिठाई , नमकीन का वितरण किया गया, जहां उन छोटे बच्चो के चहरे पर एक अगल ही खुशी देखी गई।
रोटरी क्लब के सदस्यों को अपने पास पाकर नन्हें बच्चों में एक उत्साह और उमंग बहुत अधिक देखा गया। उनकी दिवाली भी रंगो और खुशियों भर गई। लगातार कई वर्षों से क्लब के मेंबर इस तरह के सामाजिक कार्यों में योगदान करते आ रहे है।जहां रोटरी क्लब
ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के अध्यक्ष का मानना है कि कोई भी त्यौहार हो या सामाजिक जीवन में दूसरों को साथ लेकर ही चलना चाहिए। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष अजय बेरीवाल कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष सुबोध खीरवाल मनीष जायसवाल विनोद अग्रवाल नीरज गुप्ता एवम अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

