
रायगढ़ /
दिनांक 15-16.04.2022 की रात्रि कोतरारोड में ट्रक ड्राइवर एवं आरक्षक के साथ मारपीट के मामले में थाना सिटी कोतवाली में आरोपी रितिक नायक एवं उनके साथियों पर क्रमश: अपराध क्रमांक 647, 648/2022 दर्ज किया गया है । घटना के बाद से फरार हुए आरोपीगण की पतासाजी में दबिश दे रही कोतवाली पुलिस द्वारा आज मुखबिर सूचना पर मारपीट में संलिप्त रहे *शुभम शर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी बावली कुआं थाना सिटी कोतवाली रायगढ़* को बावली कुआं क्षेत्र से गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया है । मामले के अन्य आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी पुलिस टीमें कर रही है ।

