
रायगढ़ /
गौशाला रोड स्थित डॉ. आर. एल. हॉस्पिटल मे.मरीजों के जाँच व परामर्श के लिए प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉ. राहुल अहलूवालिया एंव पेट एंव लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण अय्यर 17अप्रैल को रायगढ़ आएंगे l दोनों डॉक्टर यहाँ 12 बजे से शाम 4 बजे तक उपलब्ध रहेंगे l इस दौरान वे पंजीकृत मरीजों का जाँच व इलाज करेंगे l

अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार न्यूरोसर्जन डॉ. राहुल अहलूवालिया सिर व मष्तिस्क की गंभीर चोटों का इलाज रीढ़ की हड्डी के गंभीर चोटों की शल्यक्रिया , कमर व पैरो का दर्द नशो की चोट , लकवा एंव सायटिका सम्बंधित समस्याओ का

उपचार एंव परामर्श देंगे वही डॉ अरुण अय्यर पित्त की थैली, पित्त की नालिका के कैंसर की जाँच, लिवर से सम्बंधित सभी बीमारिया एंव लिवर कैंसर की जाँच लिवर ट्रांसप्लांट सम्बंधित सलाह मोटापे सम्बंधित बीमारिया अमाषय एंव पाचन सबंधित बीमारिया, आहार तंत्र पाचन तंत्र आतो की जाँच खुनी उलटी एंव एंव दस्त की जाँच सम्बंधित बीमारियों का जाँच एंव उपचार करेंगे इसके लिए अस्पताल के मोबाइल न. 9179618171 मे अग्रिमb पंजीयन किया जावेगा असुविधा से बचने के लिए अग्रिम पंजीयन करने की अस्पताल ने अपील की हैं l





