
रायगढ़…भाजपा जिला उपाध्यक्ष आशीष ताम्रकार को भाजपा ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।सूत्रों की माने तो उन पर आरोप है की पार्टी में रहकर उन्होंने पार्टी विरोधी षड्यंत्र रचते हुए पार्टी को कमजोर करने का काम किया हैं।
उल्लेखनीय है की भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल पर बीते दिनों हुए एफआईआर के पीछे आशीष ताम्रकार की साजिश होने के कयास राजनैतिक हल्कों में लगाए जा रहे थे।चर्चा तो यह भी थी की पीड़िता( जिसने एफआईआर दर्ज करवाया)उसे आशीष ताम्रकार द्वारा ही उकसाया जा रहा था।और मीडिया में लीक हुई पूरी बात भी आशीष ताम्रकार के साजिश की ही हिस्सा थी।बहरहाल बीते पंद्रह दिनों से चल रहे इस एपिसोड पर आज आशीष ताम्रकार के निलंबन की मुहर लग ही गई।बताया जा रहा है की पार्टी के ही एक और बड़े नेता पर भी पार्टी कार्यवाही कर सकती है।

