
अस्पताल मे सभी मरीजों को श्रेष्ठ सुविधा देने का प्रयास किया गया हैं l
रायगढ़ / भारत सरकार द्वारा संचालित एन. ए. बी
एच. (नेशनल एकरीडेशन बोर्ड ऑफ हॉस्पिटल ) जो हॉस्पिटल के गुणवत्ता और सुविधा का मानक तय करता हैं l एंव हॉस्पिटल मानक अनुरूप होने पर सर्टिफिकेट प्रदान करता हैंl विगत कुछ

माह पूर्व एन. ए बी. एच. की टीम द्वारा ऑनलाइन निरिक्षण किया गया l आर. एल. हॉस्पिटल की गुण वत्ता व सुविधा को एन. ए. बी. एच. के मानक के अनुरूप पाया गया तत्पश्चात आर. एल. हॉस्पिटल को एन. ए. बी. एच. सर्टिफिकेट प्रदान किया गया l इस सम्बन्ध मे डॉ. आर. एल. हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. प्रशांत ने

बताया की हॉस्पिटल मे सभी मरीजों का कुशल चिकित्स्कों द्वारा इलाज किया जाता हैं l मरीजों के लिए पार्किंग, बैठक व्यवस्था साफ पिने का पानी का विशेष ध्यान रखा गया हैं l इसके अलावा मरीजों के लिए आई. वी. एफ. लैब, सपूर्ण पैथोलॉजी,डिजिटल एक्सरे, मॉडुलर ओ. टी. प्राइवेट रूम, सेमी डीलक्स रूम, एंव जनरल वार्ड की सुविधा हैं

