
रायगढ़, / भारत सरकार, संकल्प परियोजना अंतर्गत निजी क्षेत्र की रिक्तियों के लिए आज जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़ में किया गया। जिसमें कुल 577 रिक्तियों के लिए 10 नियोजकों द्वारा उपस्थित होकर विभिन्न पदों के लिए चयन की कार्यवाही की गई। रोजगार मेला के विभिन्न पद हेतु कुल 340 आवेदकों द्वारा भाग लेकर विभिन्न पदों के लिए पंजीयन किया गया। उपस्थित नियोजकों द्वारा अतिशीघ्र अंतिम चयन की स्थिति से अवगत कराया जावेगा।





