
हनुमान की भक्ति से दृढ़ होता है विश्वास
रायगढ़ :^ भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल आज कोडा तराई मंडल के ग्राम केसला में हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित हुए l कोड़ातराई महामंत्री दीपक गुप्ता के परिवारजनों द्वारा हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन रखा गया था l भक्त हनुमान की आराधना कर क्षेत्र के संकटों से रक्षा की कामना की है l उमेश अग्रवाल ने कहा कि आराध्य भगवान राम की भक्ति के लिये हनुमान जी की भी आराधना की जाती है l इतिहास का उल्लेख करते हुए बताया कि हनुमान जी ने सतयुग में भगवान राम के साथ रहे वही द्वापर युग में भी महाभारत युद्ध के दौरान अर्जुन के रथ के ध्वज में भी सवार थे l युद्ध खत्म होने के पश्चात भगवान श्री कृष्ण अर्जुन के साथ सवार होकर जंगल मे जाते है और रथ उतरकर कार्य पूरा होने हनुमान जी का आभार व्यक्त करते हुए

जाने के लिए कहते है l हनुमान जी के रथ से उतरने के बाद रथ नष्ट हो जाता है l इस आश्चर्यजनक घटना को देख अर्जुन अचंभित हुए l तब भगवान कृष्ण ने अर्जुन को वृतांत बताया कि महाभारत युद्ध के दौरान स्वय हनुमान रथ पर विराजमान थे l हनुमान जी की वजह से तमाम बाधाएं दूर हुई आज भी मानव जीवन मे हनुमान की प्रासंगिकता मौजूद है l प्राण प्रतिष्ठा में
युवा मोर्चा अध्यक्ष उजागर चौहान
मण्डल महामंत्री राधेश्याम भोय
मण्डल उपाध्यक्ष रामेश्वर पटेल जिला महामंत्री अनु. जाति मोर्चा खुशीराम चौहान सहित भाजपा से जुड़े समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे





