Uncategorized

भाजपा सबके साथ न्याय की पक्ष धर लेकिन तुष्टिकरण के खिलाफ :-ओपी चौधरी

स्वप्निल स्वर्णकार में साथ फ़िल्म देखने आए सरियावासियो को ओपी ने किया संबोधित

रॉयगढ़ :- नपा अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार के साथ द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने आए सरिया के गणमान्य जनों को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री व भाजपा नेता ओपी चौधरी ने कहा इस फिल्म के जरिये कश्मीरी पंडितो के साथ हुए अत्याचार को दिखाने का साहसिक प्रयास किया गया है l कश्मीरी पंडितों के पलायन को देश के इतिहास का काला अध्याय निरुपित करते हुए ओपी चौधरी ने कहा कि काँग्रेस ने आजादी के बाद से लोकतंत्र को तानाशाही तरीके से चलाने की कोशिश की है और आज जब फिल्म के जरिये एक कड़वा सच सामने लाया जा रहा तो काँग्रेस अपने काले अतीत को देख कर सुधारने की बजाय मीन मिख निकाल कर दोषा रोपण करने में जुटी हुई है l यही वजह है कि देश के चुनावों के दौरान जनता काँग्रेस व कांग्रेस की ओछी मानसिकता को अस्वीकार कर रही है l भाजपा की ओर से ओपी ने यह विश्वास दिलाते हुए कहा कि हम चाहते है कि सभी को न्याय मिले l तुष्टिकरण की राजनीति के जरिये वर्ग विशेष को आतंक या दमन की छूट नही दी जा सकती l देश के संसाधनों पर सबका बराबर हक है सभी के साथ बैठकर इतिहास समझने के लिए फिल्म देखनें पर काँगेस को आपत्ति है l यह बहुत बड़ी विडंबना है l कश्मीरी पंडितों के पलायन के लिये भाजपा को जिम्मेदार ठहराया जा रहा जबकि आजादी के बाद से केंद्र में सबसे लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार रही और धारा 370 भी लागू करने में काँग्रेस की भूमिका रही l धारा 370 का कानून कश्मीर को भारत से पृथक करता है लेकिन मोदी जी ने जनता के वोटों का सदुपयोग करते हुए धारा 370 को खत्म करते हुये भारत से

कन्याकुमारी तक एक भारत श्रेष्ठ भारत की बुनियाद को मजबूत किया l ऐसे बहुत से काले इतिहास को देखने समंझने का समय आ गया ताकि हम अपने वोटो के जरिये एक श्रेष्ठ व जिम्मेदार सरकार का चयन कर सके l ओपी ने कहा कि आपके उंगलियों की ताकत ने एक रसूखदार परिवार को देश के दो राज्यो तक सीमित कर दिया l राजस्थान व छत्तीशगड में कांग्रेस में मुख्यमंत्री शेष बचे है l आने वाले वर्षो में इन दोनों ही राज्यो से काँग्रेसी मुख्यमंत्रियो की विदाई कर कांग्रेसी मानसिकता से मुक्त भारत का निर्माण करने में मदद करने की अपील भी की सरिया से आये गणमान्य जन फिल्म देखने जिलाभाजपा कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए बिग बाजार तक भारत माता की जय व ज्यश्रीराम के नारे लागये l सरिया वासियो में साथ भाजपा नेता ओपी चौधरी व जिलाभाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने भी पैदल मार्च किया l नपा अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार ने कहा कि ओपी चौधरी जी के आह्वान पर इस फिल्म को सरिया रायगढ देखने आए है l पूरे देश मे इस फ़िल्म को लेकर जनता में उत्साह है l वही नपा उपाध्यक्ष अरुण सराफ ने कहा कि यह फ़िल्म कश्मीर से जुड़ी घटनाओं के इतिहास पर सच का प्रकाश डालती है l इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार को देख आँखे भर आईं l वही पूर्व मंडल अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल ने कहा कि फिल्म हकीकत बताने के साथ यह बताती है कि सब कुछ एक दिन में घटित नही हुआ बल्कि एक राजनैतिक ताकत षड्यंत्र कारियो के पीछे मदद कर रही थी l जिलाभाजपा कार्यालय में ओपी के उदबोधन के दौरान जिलाभाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल वरिष्ठ भाजपा नेता आलोक सिंह सोशल मीडिया संयोजक अंशुल टूटेजा प्रचार प्रमुख ओमकार तिवारी निकुंज शर्मा मौजूद रहे

झलकियाँ
जिलाभाजपा कार्यालय से थियेटर तक पद यात्रा के दौरान जय श्री राम व वो कश्मीर हमारा है वंदेमातरम के नारो ने आम जनता का ध्यान खींचा
ओपी ने कहा कि दो प्रदेशो छग राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है अगले साल छग से भुपेश सरकार की विदाई करनी है
उमेश अग्रवाल ने कहा द कश्मीर फाइल्स फिल्म काँग्रेस के अत्याचार व शोषण की कहानी है
लोकसभा में मोदी जी ने भी इस फिल्म को लेकर काँग्रेस की खिंचाई की
ओपी के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही l
भाजपा ने कहा यदि काँग्रेस में साहस है तो अपने पदाधिकारियों के साथ इस फिल्म को देखने की हिम्मत दिखाए
ओपी ने ईशारे में कहा कि न्याय किसी वर्ग विशेष के लिए नही

फिल्म देखने सरिया से आये
आनंद शाह वरुण देहरी जगदीश साहू निर्मल खमरी सुरेंद्र प्रधान किशोर निषाद विकास विश्वास सत्यवान मनहर बुधराम सिदार नरेश दास दोलमनी साहू अजय बैरागी गोविंद अग्रवाल देवरचन्द पटेल नरेश पटेल डॉक्टर राजेंद्र साहू मुकेश साहू शत्रुघ्न प्रधान किसन इज्जतदार प्रदीप सतपति बुद्धेश्वर सामल मोती स्वर्णकार सीताराम प्रधान जुगल अग्रवाल बाबूलाल लूकापारा अशोक नायक शंभू अभी संतोष प्रधान सुनील प्रधान लल्लू कमलेश अग्रवाल मनोज मेहर सोहनी हेमकुमार मदन पटेल टेकचंद माली ईश्वर साहू तिलसाय कौस्तुभ दास नारायण प्रधान लव पंडा चतुर सिदार प्रवेश पाणिग्रही निमिष पाणीग्राही मनोज पटेल महेश बारीक ध्वजा प्रधान राजेंद्र अग्रवाल अमित साहू गोलू अग्रवाल सुरेंद्र जेना मोहित सतपति ओकेश बेहरा नेपाल यादव गणपति नायक खेमराज नायक लक्ष्मण पटेल ओम प्रकाश

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING