
जशपुर नगर 15 मार्च
जशपुर जिले के सरकारी स्कूलों में एक सप्ताह में तीन शराबी शिक्षकों के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही हो चुकी है,इसके बाद भी शिक्षा की बदहाली मे रंच मात्र भी सुधार नहीं हो पाया है.
यंहा 10 मार्च जिला शिक्षा अधिकारी पत्थलगांव के शराबी शिक्षक, 12 मार्च को कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने दुलदुला के शराबी शिक्षक तथा
14 मार्च को सहायक
संचालक कार्यालय अम्बिकापुर से फरसाबहार के शराबी शिक्षक पर निलंबन की कार्यवाही की गई है.
दरअसल, जशपुर जिले के सरकारी स्कूलों में उच्च अधिकारियों का औचक निरीक्षण के अभाव में जगह जगह शराबी शिक्षकों का हंगामा देखने को मिल रहा है.
दो दिन पहले दुलदुला के शराबी शिक्षक ने स्कूली बच्चों को क्रिकेट बैट से जमकर पिटाई कर उन्हें घायल कर दिया था. इस शिक्षक के विरुद्ध अभिभावकों ने कलेक्टर रितेश अग्रवाल को जब शिकायत की गई तो तत्काल निलंबन की कार्रवाई की गई.
इसके बाद आज फरसाबहार क्षेत्र के स्कूल में एक अन्य शराबी शिक्षक का मामला शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक के पास पहुंचा तो वंहा भी शराबी शिक्षक को निलंबित किया गया है. इसी तरह 10 मार्च को पत्थलगांव क्षेत्र के एक अन्य शराबी शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित किया है.
यंहा दूरस्थ क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षा की इस तरह गुणवत्ता की अनदेखी के साथ शहरी क्षेत्र में भी बदहाली का नजारा देखने को मिल रहा है.
जिले में फरसाबहार, बगीचा, जशपुर सहित ज्यादातर विकास खंड के स्कूलों में इन दिनों परीक्षा की तैयारी के बजाए स्कूली बच्चे खेल कूद कर समय व्यतीत कर रहे हैं.
अभिभावकों का कहना है कि जिले में शिक्षा अधिकारी केवल औपचारिकता पूरी कर रहे हैं. इस वजह शिक्षा की गुणवत्ता का अता पता नहीं है. जशपुर जिले में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली से अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है.

