
राजनैतिक दलों के विधायको मंत्रियों सांसद पार्षदों जिलाधीशो पुलिस अधीक्षकों ने दी जन्मदिन पर बधाई
रायगढ :- यूथ आइकॉन सुनील लेन्ध्रा के इक्यानवे वे जन्मदिन पर आज शहर में विभिन्न आयोजन किये गए साथ ही दिन भर बधाई देने वालो का तांता लगा रहा l प्रमुख राजनैतिक दलों सामाजिक धार्मिक व्यापारिक संस्थाओं सहित प्रदेश स्तर के नेताओं प्रसाशनिक अधिकारियों मीडिया से जुड़े ब्यूरो ने सुनील के जन्मदिन पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है l सुनील लेन्ध्रा आज राजधानी से अपने गृहनगर रायगढ प्रवास पर थे l प्रातः कमला नेहरू पार्क में मार्निंग वाक एसोसिएशन ने केक काटकर सुनील को बधाई दी l इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल भाजयूमो मंत्री सुमीत शर्मा प्रमोद अग्रवाल, दीपक डोरा , सुनील मोदी,विमल मित्तल, संजय खेमका,राजेश

पिन्टू,चंद्रकांत पंजाबी, अनिल गर्ग,कैलाश तुलसी, मज्जू रतेरिया, राजेन्द्र खालसा, सरस गोयल,नवनीत गोयल, आनंद अग्रवाल, अशोक अग्रवाल,अनूप केडिया,विजय अग्रवाल, राजेश 9995, हरेंद्र शर्मा,प्रकाश मसंद मीनुराम बहिदार,राजेन्द्र खालसा,लखीराम अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल,रमेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल सुदेश पाण्डेय,संजय जिंदल,विनोद पालीवाल, घनश्याम रतेरिया,मनीष कंकरवाल,संजय अग्रवाल मौजूद रहे l तत्पश्चात उनके निवास स्थान पर राजनैतिक दलों से जुड़े नेताओ समामाजिक धार्मिक संस्थाओं दोनो दलों के पार्षदों जिला भाजपा व कांग्रेस संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने उनके निवास पर

मिलकर गुलदस्ता भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी l प्रदेश स्तर पर काँग्रेस के मंत्रियों विधायको भाजपा के पूर्व मंत्रियों प्रदेश भाजपा व कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों भाजपा के सांसदों स्थानीय विधायक स्थानीय सांसद महापौर सभापति ने भी सुनील लेन्ध्रा को दूरभाष पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की l आज अपरान्ह एक बजे कोतरा रोड स्थित प्रणामी मंदिर में केक काटकर प्रणामी मंदिर ट्रस्ट ने जन्मदिन पर मंगल कामना की l इस दौरान ट्रस्ट अध्यक्ष वीरेंद्र मंगल प्रवीण शर्मा उपाध्यक्ष विकास अग्रवाल कोषाध्यक्ष ट्रस्ट्रीयो में बिना जंजीर नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी अनीता अग्रवाल राजेश अग्रवाल प्रणामी धर्म से जुड़े सुरेश अग्रवाल संगीता अग्रवाल कुश रोहिला बिना मंगल तृप्ति अग्रवाल चिराग सिंघानिया विजय अग्रवाल सहित गणमान्य लोगों मौजूद रहे l प्रणामी मन्दिर की पूजा अर्चना में सुनील लेन्ध्रा

शामिल हुए l जिला भाजपा उपाध्यक्ष आशीष ताम्रकार ने रोज गार्डन में मासूम बेसहारा बच्चो को मध्य सुनील लेन्ध्रा के जन्मदिन पर केक काटा औऱ उनके दीर्धायु जीवन की कामना की l मासूम बच्चों अपने मध्य सुनील लेन्ध्रा को पाकर बेहद प्रसन्न नजर आए l सुनील लेन्ध्रा के कर कमलों से बच्चो को उपहार सामग्री प्रदान की गई l बच्चो के मध्य केक काटने का अनुभव साझा करते हुए सुनील लेन्ध्रा ने इस अनोखे आयोजन पर प्रसन्नता ज़ाहिर की l रोज गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में अरुण कातोरे, गौतम चौधरी, मनीष शर्मा, राजेश प्रसाद,केशव बंजारे,प्रवीण द्विवेदी,जितेंद्र निषाद,दिलराज सिंह राजपूत, रामजाने भारद्वाज, पूजा चौबे,नरेंद ठेठवार,साहिल मनिहार,आशीष बेरीवाल, प्रांशु अग्रवाल,बबलू सारथी,आकाश शर्मा,सचिन सारथी,मोनू सारथी, गौरव

चौहान,ऋषभ चौहान, कमलेश, विश्वजीत, अल्ताफ, एम डी अब्बास मौजूद रहे l तत्पश्चात भाजयूमो नेता सुमीत शर्मा ने कौहा कुंडा स्थित नई उम्मीद संस्था में निवासरत बच्चो के मध्य केक काटने का आयोजन किया l सुनील लेन्ध्रा के कर कमलों से नईं उम्मीद के बच्चो के मध्य फल टॉफी का वितरण किया गया l इस दौरान जिम्मी अग्रवाल, मितेश शर्मा, अविनाश चौहान, गोलू यादव कुंदन दीवान, तरनजीत भाटिया,अक्षय गुप्ता, मानु, तन्मय दास, संजय चौहान, कमल मराठा, मुकेश बरेठ, श्रीआन्श ठाकरे, ऋषि कुमार पाल, अर्पण दास, रघुवीर यादव, प्रताप मौजूद रहे l

राजकुमार चंद्रपुर वाले एवं शिव तायल ने चक्रधर बाल सदन के बच्चों को दोपहर व रात्रि का भोज कराया l वृद्धाश्रम में भी जन्मदिन के अवसर पर फल वितरण किया l सामाजिक संस्था अपना घर मे भी उनके जन्मदिन पर भोजन कराया गया एवं सभी जगहों में फल वितरण के साथ आर्थिक सहयोग की जानकारी दी गई l सुनील लेन्ध्रा के साथ मनोज अग्रवाल कमल सावड़िया संजय तायल सरनदीप सलूजा अनिल गर्ग सरस गोयल राजेश बोरवेल सहित गणमान्य जन मौजूद रहे l

