
रायगढ़, 22 दिसंबर । पुसौर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया के माध्यम से जान-पहचान कर युवती से दुष्कर्म करने के मामले में पुसौर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी ने शादी का झांसा देकर अलग-अलग स्थानों पर पीड़िता के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और बाद में विवाह से इनकार कर दिया था।
घटना को लेकर पीड़िता ने दिनांक 31.10.2025 को थाना पुसौर में आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता के अनुसार लगभग एक वर्ष पूर्व इंस्टाग्राम आईडी के माध्यम से उसकी पहचान संदीप प्रधान निवासी बोरोडीपा चौक, पुसौर से हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच मोबाइल के जरिए बातचीत होने लगी। इसी दौरान जनवरी 2024 से अप्रैल 2024 के बीच आरोपी ने शादी का भरोसा दिलाकर अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर पीड़िता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। बाद में आरोपी ने विवाह से साफ इंकार कर दिया। पीड़िता के लिखित आवेदन पर थाना पुसौर में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 294/2025 धारा 69 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
विवेचना के दौरान पीड़िता का कथन महिला पुलिस अधिकारी द्वारा दर्ज कराया गया तथा उसका चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया गया। अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से आरोपी फरार था, जिसे पुलिस ने पतासाजी कर आज हिरासत में लिया। आरोपी संदीप प्रधान पिता स्वर्गीय नरोत्तम प्रधान उम्र 25 वर्ष निवासी बोरोडीपा थाना पुसौर से पूछताछ करने पर उसने अपराध स्वीकार किया। इसके बाद आरोपी का मेडिकल परीक्षण सीएचसी पुसौर में कराया गया और उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रामकिंकर यादव के नेतृत्व में एएसआई उमाशंकर विश्वाल तथा आरक्षक ओश्निक विश्वाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुसौर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे मामलों में सख्त एवं त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी।





