
रायगढ़, 21 नवंबर । रायगढ़ जिले में अवैध शराब पर रोकथाम के लिए चल रहे अभियान के तहत जूटमिल पुलिस ने शुक्रवार 21 नवंबर को कांशीराम चौक में शराब रेड कर बड़ी कार्रवाई की। थाना प्रभारी प्रशांत राव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शिव शंकर टंडन सोसायटी के सामने अवैध महुआ शराब बिक्री के लिए रखी गई है। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां आरोपी शिव शंकर टंडन पिता सेतराम टंडन, उम्र 28 वर्ष, निवासी गांधी नगर कांशीराम चौक थाना जूटमिल, रायगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी के कब्जे से 15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकिन में भरा 10 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की गई, जिसे वह बिक्री के लिए रखना स्वीकार कर चुका है। जूटमिल पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित कार्रवाई में प्रधान आरक्षक शिव वर्मा, आरक्षक बंशीलाल रात्रे, परमानंद पटेल और महिला आरक्षक आशा सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।





