
रायगढ़, 13 नवम्बर 2025। कोतरारोड पुलिस ने अवैध कबाड़ परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक माजदा वाहन से भारी मात्रा में टीना स्क्रैप जब्त किया है। जब्त स्क्रैप और वाहन की कुल कीमत ₹16 लाख 05 हजार 120 रुपये है। थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कत्थई रंग की टाटा माजदा वाहन (क्रमांक CG 04 NQ 9652) में अवैध टीना स्क्रैप लोड कर ओडिशा की ओर से रायगढ़ की तरफ लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कोसमनारा तिराहा ओवरब्रिज रायगढ़ के पास घेराबंदी की।
जांच के दौरान वाहन को रोका गया और चालक से पूछताछ की गई। उसने अपना नाम वशिष्ठ नायक पिता बोईलुचन नायक (उम्र 39 वर्ष), निवासी हल्दीपाली, थाना आमापाली, जिला बरगढ़ (ओडिशा) बताया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में स्क्रैप लदा पाया गया। चालक से स्क्रैप के संबंध में दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।

कोतरा रोड पुलिस ने वाहन से 4380 किलोग्राम टीना स्क्रैप (कीमत ₹1,05,120) तथा कत्थे रंग की टाटा माजदा वाहन (कीमत ₹15,00,000) जप्त की। कुल जुमला संपत्ति ₹16,05,120 रुपये की जब्त की गई है।
प्रकरण में माल को चोरी की संपत्ति होने के संदेह पर इस्तगासा क्रमांक 07/2025 धारा 35(क)(ड) बीएनएसएस/303(2) बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक राजकुमार पैकरा, आरक्षक संदीप कौशिक, संजय एक्का और आरक्षक दिलीप सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।





