
रायगढ़।जिले के पुसौर विकासखंड़ के अंतर्गत ग्राम केशापाली में बुधवार को आयोजित देवलास मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक शामिल हुए।यहाँ उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर गाँव व क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की। पुसौर ब्लॉक के ग्राम केशापाली में यह कार्यक्रम दोपहर करीब 1 बजे आयोजित था। रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक की विशेष उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न

हुआ।उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना की और इसी के साथ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ।इसके पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री नायक का कीर्तन भजन के साथ स्वागत हुआ।क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पुसौर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष किशोर कशेर,केशापाली सरपंच आशीष गुप्ता सहित क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

